मां की घटस्थापना के चल समारोह में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
राधा कृष्ण नवयुग मंडल द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना में निकाले गए चल समारोह में पिटोल के आसपास के ग्रामीणों के अलावा गुजरात राज्य के कई गांव के हजारों ग्रामीणों ने पिटोल के चल समारोह में शिरकत कर नई ऊंचाइयों को छूआ। भीड़ का आलम यह था कि दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक पूरे पिटोल के हर मोहल्ला-बाजार भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। चल समारोह दोपहर 12 बजे स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ किया जो नगर के बस स्टैंड, माल टोडी मोहल्ला, हवेली मोहल्ला, कुंदनपुर चौराहा, आजाद चौक, सदर बाजार आदि से निकल पुन: राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचा। चल समारोह में कलाकारों की प्रस्तुति को दिखाने के लिए मंडल द्वारा बस स्टैंड, माल टोडी मोहल्ला, आजाद चौक पर बड़े मंच बनाए जाते हैं जिसके ऊपर बारी बारी से कलाकार दर्शकों के बीच अपनी प्रस्तुतियां दे रहे थे। इस चल समारोह में इंद्रदेव के व्यवधान के बाद भी मां की आराधना करने आए कलाकारों और दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाए। चल समारोह के मुख्य आकर्षण पिटोल में पहली बार किसी टीवी सेलिब्रिटी का आना रहा। जिले के पेटलावद के उभरते टीवी कलाकार अभिषेक मेहता जो कि मुंबई से पहुंचे, उनको देखने के लिए काफी भीड़ का इक_ा हुई और अभिषेक मेहता ने भी अपने वाहन से दर्शकों का अभिवादन किया और युवाओं एवं सेल्फी शौकीनों के साथ सेल्फी खिंचवाई। वही बंगाली कलाकारों द्वारा निर्मित मां अंबे की मूर्ति शाही रथ पर आकर्षण का केंद्र रही पिटोल 4 किलोमीटर दूर पास के गांव नागिन खेड़ी के उभरते युवा कलाकार अकलेश मच्छार आदिवासी एवं गुजराती भजनों एवं लोक गीतों से अपनी गायकी से जनता को काफी प्रभावित किया। लोकल गायक ने पहली बार पिटोल में प्रस्तुति दी जिसका लोगों ने काफी आनंद लिया अहमदाबाद से पधारे हनुमान जी जिन्न बंदर के रूप वाले बहुरूपिया कलाकारों ने भी चल समारोह में अपनी छाप छोड़ी पिटोल के शानदार बाबूल बैंड ने भी भजन गाकर शानदार प्रस्तुति दी। इसके साथ इंदौर के डीजे पर युवा अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए। गुजरात के लोक गायक वी के भूरिया ने हिंदी आदिवासी एवं गुजराती मिक्स सॉन्ग पर खूब वाहवाही बटोरी और अपना जलवा दिखाया। इस चल समारोह को पिटोल नगर के सभी धर्म समाज वर्ग के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया चल समारोह में उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने भी आकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। उपचुनाव में आचार संहिता लगने के कारण पुलिस व्यवस्था है नियम कायदे के तहत चाक-चौबंद रही। पुलिस चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान अपने समस्त स्टाफ के साथ पूरे चल समारोह में साथ में रहे और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए नगर जनों के बधाई दी। अब 9 दिनों तक मां मां के गरबे दाहोद से आई आर्केस्ट्रा टीम मां म्यूजिकल ग्रुप एवं इंदौर से विद्युत सज्जा के बीच में के साथ गरबा खेल कर मां की आराधना की जाएगी।
)