मध्यान्ह भोजन में अनियमितता पाए जाने पर जनशिक्षक प्रभुलाल ताड़ निलंबित, अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटा

- Advertisement -

वीरेंद्र बसेर, घुघरी
7 नवंबर को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग प्रशांत आर्य ने क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशांत आर्य ने करवड़ की शासकीय उमावि में कई अनियमितताएं पाई। जिस पर सीईओ जिपं संदीप शर्मा ने जनशिक्षक प्रभुलाल ताड़ द्वारा मध्यान्ह भोजन मानक स्तर का नहीं दिए जाने, अक्टूबर व नवंबर माह में संस्था के अधीन आने वाले स्कूलों का निरीक्षण नहीं किए जाने पर जनशिक्षक प्रभुलाल ताड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबत कर दिया गया तथा निलंबन के दौरान मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय मेघनगर नियत किया गया। वही प्रधान अध्यापक करवड़ रामकृष्ण शर्मा मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता घटिया पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में सूचित नहीं करने पर इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक वेतनवृद्धि प्रभाव से रोकी गई है। इसी तरह सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने उच्च माध्यमिक शिक्षा करवड़ रमेशचंद चौहान शाला समय में अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काट लिया गया। इसी तरह नंद किशोर पाटीदार निरीक्षण करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन सहायक आयुक्त ने काट दिया गया, वहीं कांतिलाल बावलचा भृत्य भी अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटा गया तो गंगाराम गामड़, जितेंद्र सिंह पंवार शाला समय में अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था लेकिन संबंधितों द्वारा संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिए जाने पर इन पर कार्रवाई की गई।
)