भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा : जिले से मेरिट में 24 विद्यार्थी

- Advertisement -

झाबुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम में जिला स्तरीय मेरिट सूची में 24 विद्यार्थियों में 7 छात्राएं शामिल है। इसमे तहसील स्तरीय मेरिट सूची में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी को होगा। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यह परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित की गई थी जिसमें शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 5वीं से 12वीं स्तर तक के 24 हजार 850 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, राज्य स्तर पर जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
पुरस्कार वितरण रविवार को
परीक्षा के जिला सचिव एसएस पुरोहित ने कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बसंत कॉलोनी पर दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।