भाजयुमो का दो दिवसीय प्रशिक्षण में जुटे युवा, जमीन स्तर पर जुटने की दी सीख

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश भाजयुमो के निर्देश पर जिला भाजयुमो द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण झाबुआ के निजी शगुन गार्डन पर रखी गई जिसमें जिले के समस्त पदाधिकारी सहित मंडल के अध्यक्ष महामंत्री अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंगलवार को प्रथम दिन हुए प्रशिक्षण शाम को 6 से 8बजे तक हुआ जिसमें मुख्य वक्ता द्वारा सोशल मीडिया और आईटी सेल विषय पर सभी कार्यकर्ता को सौरभ शर्मा प्रदेश छात्रा वास संयोजक द्वारा समझाया गया। वही अगले दिन बुधवार को कार्य क्षेत्र व राष्ट्र निर्माण में भूमिका के विषय पर श्यामा ताहेड द्वारा उद्बोधन दिया गया व राज्य सरकार की युवाओ के लिए योजनाएं के विषय पर थांदला विधायक कलसिंह भाबर द्वारा उदाहरण सहित उद्बोधन दिया। वही समापन अवसर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे द्वारा वर्तमान समय को बहुत ही अनुकूल समय बताते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने की बात कही। वही भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया द्वारा कहा कि प्रदेश युवा मोर्चा द्वारा पंचायत स्तर पर 11 स्तरीय टीम गठित करने को कहा व पूर्णकालिक गेंदालाल बमनका द्वारा भी युवा मोर्चा को सक्रिय होकर जमीनी स्तर पर कार्य करके मासिक बैठक में सम्पन्न करने के साथ योजनाओं को सार्थक करने को कहा। प्रशिक्षण वर्ग का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री संजय भाबर और जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया और आभार भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने किया। कार्यकम में भाजयूमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत उपाध्याय, कुलदीप चौहान, जिला मीडिया प्रभारी ओपी चौहान, सह मीडिया प्रभारी जीतू सेन, पंकज जोशी, प्रणव परमार, शुभम सोनी, राजेश पारगी, प्रियंस कटारिया, सुरभन गुंडिया, रोमिराज सेन सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदेश संगठन द्वारा निष्क्रिय कार्यकर्ता को हटाया गया जिसमें कुंदन विश्वकर्मा, हर्ष पटवा, शैलेन्द्र सिंह गोड और थांदला से प्रशान्त पालरेचा को हटाया गया।