भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा दम खम से किया जनसंपर्क एवं आमसभा का आयोजन

- Advertisement -

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल


: पिटोल में कल मंगलवार को हाट बाजार का दिन होने से सुबह से ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा राजनीतिक माहौल बनाने में सफल रहे जनसभा एवं राजनीतिक रैली के लिए कल पिटोल नगर अहम रहा वैसे हाट बाजार मैं सुबह से ही व्यापार सुस्त रहा पर चुनावी प्रत्याशियों द्वारा अपने लिए खासी भीड़ जुटाने में सफल रहे सुबह 11 बजे निर्दलीय प्रत्याशी ऑटो रिक्शा के निशान के साथ कल्याण डामोर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पिटोल हाट बाजार एवं नगर में जनसंपर्क कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर सिंगार स्वयं अपने चुनाव चिन्ह के पर्चे घर घर जाकर मैं स्वयं प्रत्याशी हूं गरीबों का विकास करूंगा आपका हर काम करूंगा के आह्वान करते हुए अपने पक्ष में वोट देकर आशीर्वाद देने की प्रार्थना कर रहे थे वहीं कांग्रेसी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की जनसभा स्थानीय बस स्टैंड के पास में दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई जिसमें कांग्रेश के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की कांग्रेश की सभा में मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कांग्रेस शासन की 9 महीने की उपलब्धियों को बताया कांग्रेसी आदिवासियों का भला करेगी उन्होंने कहा मैं खुद एक आदिवासी हूं और कमलनाथ ने मुझे मंत्री बनाकर यह सिद्ध किया कि हमारी सरकार गरीब आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करेगी वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के प्रभारी संजय कपूर रीवा से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल द्वारा भी सभा को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां बताकर कांतिलाल भूरिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा 40 साल की राजनीति में झाबुआ में विकास की गंगा बहाने का दावा किया गया उन्होंने कहा कि आप मुझे जिता कर भोपाल भेजो मैं आपकी हर समस्याओं को समाधान करूंगा सरकार की कर्ज माफी वाली योजना का भी जिक्र किया इस कार्यक्रम का संचालन ठाकुर निर्भय सिंह द्वारा किया गया। पिटोल क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर पिटोल सरपंच काना गुंडिया द्वारा काफी मेहनत की गई। इसके लिए कांतिलाल भूरिया द्वारा मंच से ही कान्हा कुंडिया की तारीख की गई सभा के पश्चात सभी नेताओं के साथ पिटोल में कांग्रेस की रैली के रूप में घर घर जाकर कांतिलाल भूरिया द्वारा जनसंपर्क किया गया। यह रैली नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस सभा स्थल पहुंची जिसमें कांतिलाल द्वारा भूरिया द्वारा रैली में पधारे सभी लोगों का आभार माना इस रैली में विधायक प्रताप ग्रेवाल, जेवियर मेडा, खुना गुंडिया , माना गुंडिया, डॉ विक्रांत भूरिया और धूमा भाबोर , रमसू गुंडिया, धूमा गुडिया सहित कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं भाजपा की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मोर्चा संभाला शाम 5बजे स्थानीय बस स्टैंड पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं से भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया और और शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिटोल में रैली निकालकर घर-घर जनसंपर्क किया एवं शिवराज सिंह चौहान ने पैदल चल कर मतदाताओं से भानु भुरिया को साथ लेकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए आशीर्वाद मांगा रैली के बाद मोडिया सेठ के बाड़े में भारी जनसंख्या के बीच आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया द्वारा 21 तारीख को भारी मतदान कर भाजपा को जिताने के लिए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की वहीं जहां सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा भाजपा के 15 साल के शासन की उपलब्धियों को बताया और बिना किसी दबाव में निडर होकर मतदान करने के लिए आह्वान किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा को सुनने के लिए दोपहर 2 बजे से हजारों की संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा कि मैंने जितनी भी गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई थी मेरे भांजे भांजे के लिए जो भी काम योजनाएं बनाई थी वह सभी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी है। वहीं दो लाख की कर्ज माफी के झूठे एवं नकली प्रमाण पत्र बांट रही है स्वास्थ्य बीमा गरीबों के विकास की सभी योजनाओं को कांग्रेसी सरकार द्वारा बंद कर दिया गया। इसलिए आपसे भानु भुरिया को भारी मतों से जीता कर भोपाल भेजोगे तो आप के विकास का जिम्मा में लेता हूं । वहीं मंच से आह्वान किया कि क्षेत्र के व्यापारियों और जनता को प्रशासनिक अधिकारियों को द्वारा कांग्रेसमें पक्ष के मतदान करने के लिए डराया जा रहा है परंतु आप को डरने की जरूरत नहीं है ।इन डराने वालों को मैं छोड़ूंगा नहीं मिट्टी में मिला दूंगा इस रैली और सभा के लिए पिटोल भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश बड़दवाल का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंच से ही तारीफ कर धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का संचालन पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड़ द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम को में विनोद पंचाल, प्रतिक शाह , शैलेश दुबे, विक्रम नायक, मांगीलाल खतेड़िया, अतुल चौहान, धर्मेंद्र नायक, चिंटू पंडित , मेगजी अमलियार, कमलेश दातला राम सिंह मेरावत, देवेंद्र सरताना, मंसूर बिलवाल , तान सिंह वसुनिया, जोगड़ा बवेरिया, अंजू मेडा , मधु गौतम आदि हजारों भाजपा कार्यकर्ता ने इस कार्यक्रम का को सफल बनाया इस कार्यक्रम का आभार जनपद सदस्य बलवंत मेडा द्वारा माना गया । इसके पश्चात, पूर्व मुख्यमंत्री जी का काफिला मंडली बड़ी और कुंदनपुर के लिए रवाना हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पेट्रोल के आस-पास के गांव के ग्रामीण काफी संख्या में पधारे थे । चुनाव आयोग की टीम ने किया दौरा पिटोल क्षेत्र मैं दोपहर 12 बजे के चुनाव आयोग का हेलीकॉप्टर पिटोल से 2 किलोमीटर दूर छोटी बावड़ी में नवनिर्मित शिक्षा परिसर में उत्तरा जिसमें चुनाव की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग की टीम का आगमन हुआ चुनाव की टीम को हेलीपैड से पर झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं एसपी विनीत जैन के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की हेलीकॉप्टर स्थल से चुनाव आयोग की टीम को पिटोल बॉर्डर चेक पोस्ट पर निरीक्षण के लिए ले जाया गया जिसमें चुनाव आयोग के सदस्यों द्वारा वहां चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को से जानकारी ली गई कितने घंटे की ड्यूटी करते हो चुनाव को प्रभावित कर ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु को मिले तो सूचना दोगे आदि सवालों को चुनाव आयोग के सदस्यों द्वारा पूछा गया। चुनाव आयोग की टीम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएल कांता राव सचिव भारत निर्वाचन आयोग एसबी जोशी उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर आईजी मकरंद देवसर टीम में थे बॉर्डर पर निरीक्षण के पश्चात हेलीकॉप्टर दूसरी जगह निरीक्षण के लिए उड़ गया।

 

)