बड़ी खबर: लॉकडाउन तोड़ा तो पिता-पुत्र सहित 1 पड़ोसी पर FIR; किये गए क्वारींटाइन

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस की वजह से बने गंभीर हालातों के बीच लॉकडाउन तोड़ने की कई खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं।
ऐसी ही एक खबर कल झाबुआ जिले के थांदला के खवासा गांव से सामने आई है। कोरोना संक्रमण के लिए लागू सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले खवासा के 3 लोगों के खिलाफ FIR की गई है। मामला दरअसल यू था कि एक पिता इस लॉकडाउन में अपने बच्चे को बिना परमिशन के इंदौर से गांव रातोरात ले आया। जब इसकी सूचना गांव में लगी तो गांव में दहशत का माहौल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी और सूचना के बाद यह कार्यवाही की गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खवासा के डॉक्टर अजीत कुमार राय का पुत्र विजय राय जो कि इंदौर में पढ़ता था गत रात्रि में डॉक्टर अजित राय उसे प्रशासन को बिना सूचना दिए ही घर पर लेकर आ गया। इसकी सूचना जब गांव वालों को पता चली तो उन्होंने पुलिस चौकी खवासा में इसकी सूचना दी। स्थानीय पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल इस पर एक्शन लिया। इनके साथ इनके पड़ोसी अंकित चौपड़ा जो कार चलाकर ले गए और लाये थे। मामले में पुलिस ने वर्तमान में कोविड-19 महामारी फैलने से जिले में लाकडाउन लागू है और कलेक्टर के आदेश में यह कृत्य दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत आदेश का उल्लंघन कर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 एवं 269,270 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आने से तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनो को अभी फ़िलहाल क्वारींटाइन किया गया है।