प्रशासन द्वारा औपचारिक निरीक्षण कर समझाइश दी गई

- Advertisement -

 बुरहान बंगड़वाला @ खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला गांव खरडू बड़ी में एसडीएम  सोहन कनास झाबुआ, तहसीलदार प्रवीण ओहारिया इनके साथ झाबुआ टीआई  सुरेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ औपचारिक निरीक्षण किया गया। जिसमें गांव में अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर सख्ती दिखाते हुआ गांव वालों को सूचित किया गया कि 17 मई तक प्रशासन की गाइडलाईन का उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी। कल से गांव में कोई भी अनावश्यक रूप से घूमता हुआ या किसी की दुकाने खुली पाई गई तो उसके ऊपर लॉकडाउन उल्लंघन की कार्यवाही की जाएगी। इसी के साथ सब्जी की दुकान भी 11 बजे बाद यदि खुली दिखी तो उनके ऊपर भी उचित कार्यवाही कर ओपन जेल भेजा जाएगा ।झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह द्वारा गांव वालों को सूचित किया गया कि हमारे द्वारा यहाँ रोजाना भ्रमण किया जाएगा। इसके बीच यदि कोई भी अनावश्यक रूप से घूमता या दुकाने खुली मिलती है तो उनके ऊपर कार्यवाही कर उन्हें दण्डित किया जाएगा।