पौधारोपण: पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग: टीआई संजय रावत

- Advertisement -

सलमान शैख़@ पेटलावद
पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। हमें जीने के लिए जिस आक्सीजन की जरूरत होती है वह हमें इन्हीं से मिलता है। इनका संरक्षण बहुत ही आवश्यक है।
यह बातें टीआई संजय रावत ने थाना परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अपने साथी पुलिसकर्मियों के बीच कहीं। शनिवार को नवागत एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर तमाम थानों ओर चौकियों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसी कड़ी में पेटलावद थाने पर भी स्टाफ ने पौधों को रोपकर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया।
टीआई श्री रावत ने कहा बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है। प्रदूषण को खत्म करने के लिए हमें पौधे लगाने की जरुरत है। क्योंकि जब हरियाली होगी तो प्रदूषण नहीं होगा। साथ ही पेड़ शुद्ध हवा के साथ हमारी अन्य जरूरतें भी पूरी करेंगे।
उन्होंने पेड़ों की महत्ता बताते हुए कहा कि केवल इंसान ही नहीं बल्कि प्रदूषण से जीव-जंतु भी प्रभावित हैं। प्रत्येक पुलिस कर्मी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। साथ ही दूसरे लोगों को भी पौधरोपण के प्रति जागरूक होने की जरुरत है।