पेसा नियम के क्रियान्वयन के लिए रामा के मोबिलाइजर्स की कलस्टर बैठक संपन्न

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। मध्यप्रदेश शासन के पेसा नियम को जमीनी स्तर पर पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए ग्राम पंचायत पेसा मोबिलाइजर्स की रामा ब्लॉक के कलस्टर बैठक ग्राम पंचायत खेड़ा में ब्लॉक समन्वयक पेसा एक्ट विजु मावी ने ली, जिसमें  मावी द्वारा कहा गया कि पेसा नियम आदिवासी समाज के लिए वरदान का रूप है इसके प्रत्येक पंचायत गांव मोहले में पेसा नियम की जानकारी पेसा मोबिलाइजर्स द्वारा दी जाती हैं। और गांव के विकास के लिए ग्राम सभा द्वारा जो प्रस्ताव पारित किया जाता है वही सर्वमान्य होगा।  

मावी द्वारा ये भी कहा गया कि  पूर्व में गठित ग्राम सभाओ के सदस्यों को सक्रिय करना पहली प्राथमिकता होगी। व प्रत्येक गांव के फलिया स्तर पर नवीन ग्राम सभाओं का गठन करना कर ग्राम सभा को मजबूत किया जाए। इसके साथ ही अब तक किए गए पेसा के कार्यों की समीक्षा की व आगामी कार्य योजना पर चर्चा कर पेसा नियम को पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम तड़वी, पटेल, फलिया प्रमुख व्यक्ति, व खास कर शिक्षित युवाओ से छोटी छोटी बैठक कर पेसा नियम की जानकारी देने को कहा गया है। बैठक में ग्राम पंचायत खेड़ा कलस्टर के 11पंचायतों के सभी मोबिलाइजर्स उपस्थित रहे।