पिता ने कपडे दिलवाने में देरी की तो 7 साल के बच्चे ने पी लिया जहर ; जिला अस्पताल मे उपचार जारी

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए जिला अस्पताल से दिनेश वर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

नाबालिग बच्चे भी आजकल अपने माता पिता से छोटी छोटी बातों पर नाराज होकर ऐसा कदम उठाने लगे है जो ना सिर्फ जानलेवा है बल्कि परिवार नामक इकाई के लिए बेहद खतरनाक है । आज सुबह कालीदेवी थाने के पीलिया खदान गांव मे भी ऐसा ही मामला सामने आया जब एक चालक राधुसिंह अपनी कामकाजी व्यस्तता के चलते अपने 7 साल के बच्चे विकेश को अपने काका के लडके की बाराते जाने ओर उसमें पहनने के लिए नये कपडे समय पर नहीं दिलवा पाया । आज दोपहर बारात जानी है इसलिए उसने आज सुबह कपडे लाने की योजना बनाई थी जब राधुसिंह के बालक विकेश को यह बात पता चली कि सुबह 9 बजे तक उसके कपडे पिताजी नहीं ला पाया है तो उसने नाराज होकर घर पर रखा कीटनाशक पी लिया गनीमत यह रही कि वह ज्यादा मात्रा मे नहीं था ओर परिवार के लोगों ने तुरंत देख लिया ओर पिता राधुसिंह तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर संदीप ठाकुर ने उसका इलाज शुरु किया है बालक फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।