चौथे दिन भी गुमशुदा बालिका दिव्या भूरिया का नहीं चला पता, पुलिस के हाथ अभी भी खाली, परिजनों का हाल बेहाल

- Advertisement -

भूपेंद्र नायक, पिटोल

31 .5 .2023 को पिटोल बाजार में राधा कृष्ण मंदिर के पीछे रहने वाले खेमचंद भूरिया की 4 वर्ष की बालिका दिव्या भूरिया पिटोल बाजार से कई लापता हो गई थी। जिसकी सूचना पिटोल पुलिस चौकी पर दी गई परंतु परिवार जन एवं पुलिस दोनों ही पिटोल एवं आस-पास के गांव में तलाश कर रहे हैं परंतु अभी तक गुमसुदा बालिका का सुराग या पता नहीं चल पाया है।

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला को तलाश रही पुलिस

गुमशुदा बालिका दिव्या गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा गांव में लगे रोड एवं आसपास की गलियों के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है । उसमें सभी केमरों में एक महिला के पीछे जाती हुई बालिका दिख रही है इसी आधार पर पुलिस संदिग्ध महिला की पहचान कर बालिका को तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और गांव गांव जाकर बालिका दिव्या एवं संदिग्ध महिला की फोटो के पोस्टर लगाकर एवं ग्रामीणों से राहगीरों से बालिका के ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

जिले के पुलिस कप्तान भी लगे हैं इस बालिका के को ढूंढने के मामले में

जैसे इस नाबालिग बालिका दिव्या भूरिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी पर मामला दर्ज हुआ तब से पुलिस कप्तान अगम जैन स्वयं पिटोल चौकी पर आकर इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा इस केस में अपहरण की धारा भारतीय दंड संहिता 363 में मामला दर्ज कर यह संभावना व्यक्त की जा रही की संदिग्ध महिला द्वारा इस बालिका दिव्या भूरिया का अपहरण किया गया है। इसी दृष्टिकोण से भी इस केस को देखा जा रहा है अतः पुलिस कप्तान के निर्देशन में वरिष्ठ अधिकारी इस केस को देख रहे है।

गांव के लोगों ने दीया पुलिस को ज्ञापन 

बालिका दिव्या भूरिया की गुमशुदगी को लेकर पिटोल क्षेत्र के बाजार एवं आसपास के मोहल्लों में भी बच्चों के अपहरण को लेकर भय का माहौल पैदा हुआ है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए पिटोल नगर के जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के साथ सर्व समाज के युवाओं द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पिटोल चौकी पर दिया गया। जिसमें अति शीघ्र बालिका को ढूंढ कर परिजनों को दिया जाए आज के दौर में जो मासूमों के साथ गणित घटनाएं होती है ऐसी कोई अनहोनी घटना ना हो जाए इसी आशंका के चलते सभी समाज जन चिंतित हैं।

जिम्मेदारों का कहना है 

इस गुमशुदगी के मामले को लेकर पुलिस द्वारा चार टीमें अलग-अलग बनाई गई है जो बॉर्डर सहित आसपास के गांव में सधन तलाश कर रही है। अति शीघ्र बालिका को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं

पल्लवी भाबर चौकी प्रभारी पिटोल