पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से 300 बैग प्लास्टिक दाना चोरी

- Advertisement -

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बेतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास पिटोल में नेशनल पेट्रोल पंप पर रात्रि में ढाबे पर खाना खाने के बाद दाहोद गुजरात से इंदौर जा रहा एक ट्रक जो कि नेशनल पेट्रोल पंप की बाउंड्री में सुरक्षित जगह खड़ा कर ड्राइवर सो रहा था। ट्रक क्रमांक RJ 09 GD 7814 में रात्रि 1 से 2 के बीच में अज्ञात बदमाशों द्वारा आईसर ट्रक के पिछले हिस्से मे ट्रक से चिपकाकर त्रिपाल फाड़ कर उनमें से करीब 300 बैग के आसपास प्लास्टिक दाना चोरी कर लिया। ड्राइवर हकीम शेख पिता सलीम शेख उम्र 35 वर्ष निवासी गरोठ मंदसौर ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर हमने रात्रि में खाना खाया और पेट्रोल पंप की बाउंड्री के अंदर ट्रक खड़ा कर कर सो गए थे।रात्रि 2 बजे के आसपास किसी ने कहा कि तुम्हारी गाड़ी से चोरी हो रही है तब हम उठे और देखा तो आईसर ट्रक स्टार्ट था। हमने चिल्ला चोट की तो चोर आइसर ट्रक से लेकर भाग गए। हम लोगों ने बॉर्डर तक पीछा भी किया, लेकिन वह तेज गति से भाग गया। इसकी सूचना हमने पुलिस चौकी पिटोल में दी। पुलिस पेट्रोल पंप के सीसी टीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है

पेट्रोल पंप 24 घंटे चालू रहता है

जहां पर यह चोरी की घटना हुई है वहां नेशनल पेट्रोल पंप पर 24 घंटे छोटे-बड़े वाहन डीजल पेट्रोल भरवाते हैं और चौकीदार भी पंप पर रहता है और नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन चालू रहता है। फिर भी सुरक्षित जगह खड़ी ट्रक से चोरी होना आश्चर्य लगता है। चोरी की रिपोर्ट पुलिस चौकी पर दी गई है

जिम्मेदारों का कहना

पुलिस के संज्ञान में रात्रि में पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना होना आया है। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आगे की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

पल्लवी भाबोर, चौकी प्रभारी, पिटोल