पांच दिवसीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

- Advertisement -

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ पारा द्वारा  आयोजित पांच दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार रात्रि पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ 5 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में व्यापारी संघ के सदस्यों की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया एचडीएफसी बैंक स्टाफ झाबुआ की टीम को विशेष रूप से इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था प्रथम पुरस्कार ₹22222 वंदे मातरम क्रिकेट क्लब पारा द्वितीय पुरस्कार 11,111 रुपए एचडीएफसी बैंक शाखा झाबुआ स्टाफ एवं तृतीय पुरस्कार 7777 रुपए RCP  की टीम ने जीता सांत्वना पुरुष्कार महाकाली ग्रुप बख्तपुरा व गली क्रिकेट टीम को 2100 2100 रु पुरस्कृत किया गया ।

पुरस्कार वितरण समारोह में सकल व्यापारी संघ झाबुआ  के अध्यक्ष श्री संजय  काठी उपाध्यक्ष श्री पंकज  मोगरा ,अभिभाषक संघ झाबुआ के अध्यक्ष श्री दीपक  भंडारी उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं सचिव सचिव  शरतचंद्र  शुक्ला एव पारा व्यपारी संघ के सरंक्षक श्री प्रकाश तलेसरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा आकर्षक पुरस्कार वितरण से पहले मुख्य अतिथि श्री संजय  काठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन व्यापारी संघ में होते रहना चाहिए। वही श्री पंकज मोगरा नरेन्द्रसिंह सोलंकी , श्री दीपक भंडारी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में  सकल व्यापारी संघ पारा के इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं संघ के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया । साथ ही हर सम्भव मदत की पेशकश की। एचडीएफसी बैंक शाखा झाबुआ के स्टाफ द्वारा द्वितीय पुरस्कार की राशि ₹11111 पारा में मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण के लिए पारा व्यापारी संघ को भेंट की जिसकी सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की । वही टूर्नामेंट का भरपूर आनंद पारा  खेल प्रेमियों ने लिया साथ ही फाइनल मैच दोनो ही शानदार टीमो के बीच हुआ जोकि हाई वॉल्टेज मैच रहा जिसका भरपूर आनंद उपस्थित दर्शको एव अतिथियों ने भी भरपूर आनंद लिया वही इस हाई वोल्टेज मैच की अंपायरिंग  अम्रतलाल राठौड़ व सलेल पठान दोनो ही अनुभवी अंपायर के दुवारा की गई । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अशोक बलसोरा ने किया अंत में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन राठौड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।