दिन की शुरुआत के लिए परिवार ने पी थी ब्लेक टी लेकिन अब पूरा परिवार जिला अस्पताल पहुंचा

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए जिला अस्पताल से विपुल पांचाल की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

झाबुआ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ” मेलपाडा” गांव मे आज सुबह किसान “खुमसिंह अजनार” के परिवार ने दिन की शुरुआत करने ओर रात की सुस्ती भगाने के लिए ब्लेक टी ( बिना दुध की चाय ) पी थी लेकिन चाय पीते के कुछ ही मिनटों बाद परिवार के सभी 11 लोगों को उल्टीया होने लगी । आनन फानन में सभी पीडितो को झाबुआ जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है । पीडितो मे 6 बच्चे ; 2 महिलाऐ एंव 3 पुरुष शामिल है जो परिवार जन इससे प्रभावित हुए उनमें वैसा पति खुमसिंग अजनार उम्र 65 वर्ष ; कमोदी पति दिता खराड़ी उम्र 33 वर्ष ; खुमसिंग पिता दुबलिया 65 वर्ष ;दिता पिता धुमा खराड़ी 38 वर्ष ; तोलिया पिता दिता कराडी उर्म 2 वर्ष ; संदीप पिता माड़िया 7 वर्ष ; कमिता पिता माड़िया 9 वर्ष ; संगीता पिता माड़िया 12 वर्ष ; शारदी पिता कैलास 14 वर्ष ; निरमा पिता दिता 5 वर्ष शामिल है परिवारजनो ने बताया कि जिस तपेली में यह ब्लेक टी बनाई गयी थी उसे धोने के बाद जब रखा गया तो उस पर बैठी चार पांच मक्खीया बैठते ही मर गयी ।

फिलहाल डाक्टर पीडितो का इलाज कर रहे है दो को आईसीयू मे शिफ्ट किया गया है बाकी 9 सामान्य वार्ड मे है सभी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है पीडितो का उपचार कर रहे डाक्टर संदीप ठाकुर के अनुसार सभी खतरे से बाहर है मामला प्रथम दृष्टया फूड पायजनिंग का है ।