डिलेवरी में शिशु व माता की हुई मौत, परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर गंभीर आरोप

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
डॉक्टर पर उचित इलाज नहीं करने और परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए डिलेवरी में अपनी बहू व पोते की मृत्यु का जिम्मेदार डॉक्टर को बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुरजी पिता जवरिया डामर ने डॉ गोपाल चोयल पर आरोप लगाया कि उन्होंने डिलेवरी में मेरी बहू को समय पर उचित इलाज नहीं दिया, जिससे बहू और उसके कोख में पल रहे पोते की मृत्यु हो गई। भूरजी का कहना है कि 21 अप्रैल को हम इलाज के लिए पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डाक्टर चोयल को बताया और उनसे इलाज करने के लिए कहा किंतु उन्होंने हमारी नहीं सुनी तथा मुझे दो थप्पड़ मार कर भगा दिया और कहा कि इंदौर ले जाओ, किंतु डॉक्टर चोयल ने हमारी बात नहीं मानी जबरन हमें इंदौर भेज दिया, जिससे रास्ते में ही हमारी बहू की मृत्यु हो गई और उसकी कोख में पल रहा बच्चा भी मर गया। इस संबंध में आवेदन ने पुलिस थाना रायपुरिया पर आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीओपी आरआर अवास्या को। भी एक आवेदन दिया गया है। जिस पर पुलिस का कहना है कि हमारे द्वारा मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।