झाबुआ विधानसभा के 356 बूथ प्रभारियों की बैठक में कांग्रेस ने बनाई रणनीति, कांग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्देशानुसार छिंदवाड़ा के तर्ज पर लड़ेगी उपचुनाव

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नवंबर माह मैं होने वाले उपचुनाव की तैयारी के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विधानसभा क्षेत्र के 356 बूथों के लिए रणनीति तय की गई। गौरतलब है कि 26 जून को मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की रूपरेखा के लिए कांग्रेसजनों को भोपाल आमंत्रित किया था जहां उन्होंने उपचुनाव को छिंदवाड़ा की तर्ज पर उपचुनाव लडऩे के टिप्स दिए थे। इसी परिपेक्ष में आज विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें उन्हें अपने क्षेत्र में लामबंद होने के लिए टिप्स दिए गए। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह उपचुनाव मध्य प्रदेश सरकार को ऊर्जा देगा जिसके फलस्वरूप हमें अपने क्षेत्र फलियों में कांग्रेस सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करते हुए उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है। वही हमें उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाए हमें एकजुट होकर पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य कर कांग्रेसी उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाना अपना लक्ष्य रखना होगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के बूथों को मजबूत करना है वही 17 बूथों पर कांग्रेश प्रेषक समन्वयक प्रभारी व अध्यक्ष उपाध्यक्ष नियुक्त करना है वही प्रत्येक बूथ पर 3 सदस्य समन्वयक को जवाबदारी देकर उन्हें जवाबदारी सौंपी जाएगी व शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षकों द्वारा समस्त 356 बुथो के प्रभारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक को जिला पंचायत सदस्य रूप सिंह डामोर पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया सुरेंद्र गरवाल विजय भाबर कल्याणपुरा प्रभारी ठाकुर रविंद्र सिंह जसवंत सिंह नायक प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राणापुर झाबुआ कुंदनपुर पिटोल बोरी क्षेत्र के बूथ प्रभारियों एवं दिलीप भूरिया, गुलाब सिंह, अमर सिंह, पेमा भाबोर, पंडा रेसु मेडा, बबलू कटारा, अब्दुल शेख, मालू डोडियार, राजेश डामोर, पप्पू ताहेड सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
)