झाबुआ जिले के मदरानी गांव से इस छात्र ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र, वजह जानकर आप भी करेंगे समर्थन

- Advertisement -

हितेन्द्र पंचाल, मदरानी
झाबुआ के एक बालक ने सीएम कलमनाथ से गुहार लगाई है कि कानफोड़ू डीजे को बंद करवाया जाए। यूं तो रात 10 बजे के बाद कागजों में प्रशासन डीजे बजाने की अनुमति नहीं देता लेकिन हकीकत ये है कि रात 10 बजे बाद भी तेज आवाज में बजने वाले डीजे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। प्रशासन में कान में रूई डालकर आराम फरमा रहा है।
प्रशासने के मौन प्रदर्शन के बाद झाबुआ के मदरानी गांव के एक बालक ने सीएम को कमलनाथ को पत्र लिखकर अपनी परेशानी बताई है। मदरानी में रहने वाले आठवी कक्षा के छात्र हिमांशु सोनी ने सीएम को चिट्ठी लिखकर मांग की है तेज आवाज में बजने वाले डीजे साउंड पर पाबंदी लगाई जाए। परीक्षा का समय चल रहा है ऐसे में ये कानफोडू डीजे छात्रों का ध्यान भंग करते हैं। मदरानी के छात्र की पूरी चिट्ठी आप पढ़ सकते जिसमें उसने डीजे के कारण वे पढ़ नहीं पाते हैं, सो नहीं पाते हैं। सीएम को लिखे इस पत्र के बाद प्रशासन की कार्रवाई को लेकर क्या कदम उठता है , जैसा चल रहा है चलने दिया जाएगा, लेकिन  हिमांशु की इस मांग से आप भी सहमत हैं तो उसकी आवाज से आवाज मिलाईये और शेयर कीजिए।
)