जासूसी कांड के बाद ” भूरिया ” हुऐ हमलावर ; मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

पूव॔ केंद्रीय मंत्री & रतलाम – झाबुआ के कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया ” मध्यप्रदेश जासूसी कांड ” के बाद हमलावर मुद्रा मे है आज उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की पुलिस पिछले तीन चार साल से सो रही थी क्या जो आईएसआई ने पैर पसार लिए ? भूरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान से मांग की है कि वे तत्काल इस विफलता के लिए अपने गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का इस्तीफा ले क्योकि खुफिया एजेंसीयों की सूचनाओं पर यह पर्दाफाश हुआ है मध्यप्रदेश पुलिस ओर उसकी खुफिया तंत्र की तो इसकी भनक तक नहीं थी । सांसद भूरिया ने आरोप लगाया कि जिस तहत से बीजेपी के बडे नेताओं के साथ आईएसआई जासूसों की तस्वीरें आ रही है उससे साथ जाहिर है कि बीजेपी आतंकवादीयों के साथ बैठक करती है उन्हें गले लगाती है भूरिया ने आरोप लगाया कि दूसरों को देशद्रोही कहने वाली भाजपा अब किसी मुंह से खुद को आतंकवादियों की पार्टी बोलेगी ? भूरिया ने मध्यप्रदेश जासूसी कांड की जांच किसी बड़ी एजेंसी से कराने की मांग भी की ।