जंगल बचाने व पांचवी अनुसूची को धरातल पर लागू करवाने के लिए जयस की कार्यकारिणी गठित

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा
ग्राम कदवाली में जयस के बैनर तले जल जंगल बचाने एवं आदिवासियों के हक अधिकारों की जानकारी समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने एवं 5वीं अनुसूची को धरातल पर लागू करवाने हेतु जयस कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। समाज को मजबूत एवं सक्षम करने और समाज में कुरीतियों को किस प्रकार खत्म किया जाए इस पर चर्चा की गई। वीरसिंह भाभर जयस संरक्षक थांदला, राजेश मैडा जयस अध्यक्ष थांदला, मनोहर बारिया जयस आईटी सेल अध्यक्ष थांदला, गजेन्द्र सिंगाड जयस संरक्षक खवासा की अनुशंसा पर बहादुर भुरिया सलाहकार, दिलीप भूरिया पूर्व सरपंच सलाहकार, कलसिंह भुरिया संरक्षक, तूफान डिंडोड अध्यक्ष, मुकेश भुरिया उपाध्यक्ष, राकेश भुरिया सचिव, प्रकाश कामलिया मीडिया प्रभारी नियुक्त किये गये। उक्त जानकारी मनोहर बारिया ने दी ।