छुट्टी होने की वजह से एक दिन पहले दिलाई जाएगी यह शपथ

- Advertisement -

झाबुआ: शैक्षणिक संस्थाओ एवं शासकीय कार्यालयों में 24 जनवरी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने से शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय कार्यालयों में 24 जनवरी को शपथ दिलवाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को बूथ एवं जिला स्तर पर मनाया जाएगा। जिला स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नए जुड़े मतदाताओं को इपिक पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे।

मतदाताओं को उनके अधिकार एवं उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में सायं 4 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम में सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देश दिए।