छात्रा सुसाइड मामले में होस्टल अधीक्षिका को कलेक्टर ने किया निलंबित

- Advertisement -

कस्तूरबा बालिका छात्रावास में रह रही छात्रा द्वारा छात्रावास से घर जाकर आत्महत्या करने के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। जो सुसाइड नोट उसके बैग में मिला था उसके बाद जो जांच की गई उसमें हॉस्टल अधीक्षिका प्रतिभा कटारिया द्वारा प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने का कारण सामने आया। मामले में कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने हॉस्टल अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
आपको बता दे कि कुमारी लक्ष्मी शंभू सिंह निवासी सजवानी छोटी ने 19 नवंबर रात को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी इसके बाद कलेक्टर के नाम से एक पत्र आत्महत्या के बाद मिला था। इस पत्र के बाद मामले की जांच की गई और जांच में मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसके बाद कौशल शिक्षिका को निलंबित किया गया।