कोरोना का असर: झाबुआ जिले में 25 मार्च तक सभी अदालतें रहेगी बंद

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live..
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए हाईकोर्ट और तीन दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया है। जबलपुर उच्च न्यायालय के पत्र के अनुसार झाबुआ जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की विभीषिका को देखते हुए सभी अदालतों को 24 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जिला प्राभारी एवं सत्र न्यायाधीश महेश शर्मा ने दिया है। चूंकि 25 मार्च को गुड़ी पड़वा है, इसलिए उस दिन तो छुट्टी रहेगी ही, लेकिन उससे पहले 23,24 को भी सभी अदालते बन्द रहेगी। सभी जिले के जजों को निर्देश दिया गया है कि कि वह सिर्फ अति आवश्यक मुकदमे की सुनवाई हेतु व्यवस्था करें, इनमें जमानत प्रार्थना पत्र जैसे आवश्यक मामले भी शामिल है।