केवीके झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. तोमर को राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ने उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार से किया सम्मानित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.आईएस तोमर को उत्कृष्ट प्रसार वैज्ञानिक पुरस्कार एवं जिले के प्रगतिशील किसान बालाराम पाटीदार ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद को उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के 11वें स्थापना दिवस 19 अगस्त के अवसर पर उनके द्वारा जिले के किसानों के विकास के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद कुमार, कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, विशिष्ट अतिथि के रूप में रणवीरसिंह जाटव प्रमंडल सदस्य एवं विधायक गोहद विधानसभा क्षेत्र अरविंदसिंह भदौरिया, प्रमंडल सदस्य एवं विधायक अटेर मुन्नालाल गोयल, प्रमंडल सदस्य एवं विधायक ग्वालियर मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस कोटेश्वर राव ने की। गौरतलब है कि इन पुरस्कारों के लिए वैज्ञानिकों का चयन उनके द्वारा विगत तीन वर्ष में अपने-अपने क्षेत्र मेें किसानों के विकास के लिए किए गए कार्यों, नवीनतम तकनीकों के प्रसार, नवाचार एवं क्षेत्र के लिए उपयोगी नवीनतम तकनीकों को किसानों में लोकप्रिय करने, किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए आदर्श मंडल बनाना व उसका विस्तार करने के आधार पर वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। उत्पादन लेने व जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने व मृदा स्वास्थ्य बनाए रखते हुए कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति के साथ आसपास के किसानों को प्रेरित करने के कार्यों के मापदंड के आधार पर इनका चयन कर पुरस्कृत किया गया।
)