किड्स कॉलेज वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति किड्स कालेज झकनावदा का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। इस दौरान हायर सेकंडरी स्कूल प्रिंसिपल रमेशचंद्र चोरसिया, अम्बिका आदर्श महाविद्यालय के प्रोफेसर राजेश शर्मा, समाजसेवी आयदान पटेल, शासकीय शिक्षक राधेलाल मकवाना और मांगीलाल पडियार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन किया। अतिथि सम्मान संस्था प्रमुख प्रकाश ने किया। स्टूडेंट आफ द इयर अवॉर्ड लक्ष्य सिंगार और प्राची बर्फा, गोविन्द शर्मा व कुन्दन सोलंकी को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ कर्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति रही जिसमें देशभक्ति गीत, वाह रे म्हारा मोदीजी और धूम मचाले आदि कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहे बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ का नाटकीय मंच द्वारा संदेश दिया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था उत्तम गेहलोत और धीरज चोयल द्वारा की गई। मां सरस्वती की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल कुमावत व संचालक प्रकाश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथि व ग्रामीणों का आभार माया गेहलोत व शानू बागडिय़ा ने किया।