कालीदेवी जैन श्री संघ ने आज विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

जैनियों के पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध स्वरूप कालीदेवी में भी सकल जैन श्री संघ ( पुरुष एवम महिलाएं ) द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत श्री संघ द्वारा पूरे नगर में रैली के रूप में जयकारों के साथ निकले।

कालीदेवी के समस्त जैन समाजजनों ने इस फैसले का विरोध कर अपने अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रख कर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। रैली पार्श्वनाथ जैन मंदिर कालीदेवी से निकली जो पूरे नगर में होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पर पहुंची। जहां समाजजनों ने सरकार के खिलाफ जमकर जयकारे लगाए एवम समाजजनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में सरकार को चेतावनी दी गई की यदि सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में जैन समाज कालीदेवी उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगा । ज्ञापन देने में एडवोकेट उत्तम जैन , कमल गादिया , अरविंद गादिया , अरुण राणावत , अनिल राणावत , अनिल गादिया , उच्चब जैन , प्रफुल्ल जैन , पंकज कटारिया , संदीप जैन , प्रवेश जैन , गौरव कटकानी , अंकित जैन , आयुष गादिया , विनय राणावत एवम संपूर्ण महिला मंडल शामिल थी।