भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का कल्याणपुरा मण्डल में हुआ शुभारंभ

- Advertisement -

दीपक जेन@ कल्याणपुरा
कल्याणपुरा मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के उद्धघाटन सत्र का शुभारंभ शनिवार को हुआ उद्धघाटन सत्र में मुख्य वक्ता शांतिलाल बिलवाल ने भारत माता, डॉ.श्याम प्रशाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रों पर फूल माल पहनाकर दिप प्रज्जलित कर प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन किया, उद्धघाटन के प्रथम सत्र में वक्ता के रुप में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बिलवाल जी ने मुख्य वक्ता के रुप में भाजपा का इतिहास और विकास विषय पर उध्बोधन दिया उद्धघाटन सत्र के कार्यक्रम में अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मूलचन्द जी बामनिया ने की पार्टी के द्वितीय सत्र में रतलाम झाबुआ आलीराजपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ने वक्ता के रुप में विचार परिवार विषय पर उद्धबोधन दिया स्तर की अध्यक्षता कल्याणपुरा मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौहान ने की तृतीय सत्र की मुख्य वक्ता पेटलावद विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायकी सु ,श्री निर्मला भूरिया जी ने भाजपा की वैचारिकता मुख्य धारा हमारी विचार धारा विषय पर उद्धबोधन दिया सत्र की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री मति मंजूबाला पीपाड़ा ने की चतुर्थ सत्र में के मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व मंत्री आदरणीय रमेश शर्मा जी ने व्यक्तित्व विकास विषय पर उद्धबोधन दिया सत्र की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पल्लू सिंह चौहान ने की,पाचवे सत्र में थांदला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कलसिंग भाबोर ने आत्मनिर्भर ओर राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर उध्बोधन दिया सत्र की अध्यक्षता मण्डल के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मोहनसिंग भूरिया ने की मण्डल के प्रशिक्षण सत्र में मण्डल के सभी सेक्टरों के सभी बूथों के ऊर्जावान कार्यकर्ताओ ने सभी वक्ताओं को ध्यान से सुना और वक्ताओं के विषयों पर कार्यकर्ताओं ने अपने ओर से कुछ प्रशन भी किये जिन्हें वक्ताओं ने सुना और उन सभी प्रश्नों के समुचित उत्तर दिए, मण्डल प्रशिक्षण सत्र में मण्डल के सभी पचास बूथों से कार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण में पूर्ण सहभागिता से भाग लिया सत्र में मण्डल प्रभारी सोमसिंह सोलंकी मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर सत्र का संचालन मण्डल महामंत्री प्रकाश राठौर ने किया ,कार्यक्रम में दिनेश जी मोरी रामचंद्र भाबोर, धुमसिंग निनामा, मोहनसिंह भूरिया,पप्पू निनामा, गौरव शर्मा,संदीप पीपाड़ा रूपसिंह सोलंकी,केगु निनामा,शंकर सिंह नायक,धुमसिंग निनामा,हरीश चौहान,जितेंद्र पवार,दिनेश भूरा,सरपंच रुमाल अमलियार,कश्मीर भाबोर,दितेसिंह बावडिया, भूरा भगत,लवनिष वसुनिया के साथ साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी व ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे , उक्त जानकारी *कल्याणपुरा मण्डल मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान*