कर्मचारी घर-घर जाकर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाए : एसडीएम पंचोली

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
सभी विभाग के कर्मचारी अपनी पंचायत गांव व फलियों में जाकर शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए और हर जरूरतमंद को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए। ग्राम पंचायत में उन्ही के आवेदन ले जो पात्र हो, अन्य आवेदन न ले। उक्त निर्देश एसडीएम पेटलावद हर्षल पंचोली ने ग्राम पंचायत में झकनावदा कलस्टर में सभी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। एसडीएम पंचोली ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता के निरंतर मूलभूत आने वाले विभाग जैसे पंचायत स्वास्थ्य राजस्व आंगनवाड़ी सहित प्रमुख विभाग पर अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है।
सभी पंचायतों का निरीक्षण किया-
एसडीएम पेटलावद हर्षल पंचोली ने बैठक से पहले झकनावदा क्षेत्र की धोलीखाली, धतुरिया, बखतपुरा, सेमलिया, कुंभाखेड़ी सहित एक दर्जन पंचायतों का निरीक्षण किया। बैठक जनपद पंचायत सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया सहित सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।