एसडीम की बड़ी कार्रवाई अवैध तरीके से रखे सिलेंडर के वाहनो को किया जब्त

- Advertisement -

झाबुआ@विपुल पंचाल

जिला मुख्यालय के करीब भंडारी पंप के पास धरमपूरी रोड पर दो गाड़ी एक आईसर वह एक पिक अप में गैस के सिलेंडर रखे थे। झाबुआ एसडीएम वहां पहुंचकर दोनों वाहनों की जांच की जिसमें मौके पर कोई कागज नहीं पाए गए झाबुआ एस डी एम ने झाबुआ लाइव को बताया कि वह वहां से गुजर रहे थे तब उन्हें वहां पर संदिग्ध अवस्था में दो वाहन खड़े दिखाई दिए जिसके अंदर व्यवसाय में उपयोग करने वाले गैस सिलेंडर रखे थे वहां लोगों से बातचीत करने पर उन्हें पता चला कि यहां से सिलेंडरों को पेटलावद वह अन्य क्षेत्रों में ले जाकर दिया जाता है। वह यहां सिलेंडर से भरी गडी को लाकर खड़े कर दिया जाता है। चुकी झाबुआ जिले के पेटलावद में एक बहुत बड़ी घटना हो गई थी तो इस तरह की जगह पर सिलेंडर का रखना खतरनाक है अभी हमने यहां पर पंचनामा बनाकर इसे सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए पुलिस के हवाले किया है आगे की कार्रवाई कलेक्टर साहब के निर्देशन में की जाएगी।

)