एसडीएम ने औचक निरीक्षण- यात्री प्रतीक्षालय में उचित मूल्य की दुकान का संचालन होने पर दुकान निर्माण की दी अनुमति

- Advertisement -


झाबुआ लाइव डेस्क-
शुक्रवार को ग्राम पंचायत कल्लीपुरा में एसडीएम अभयसिंह खराड़ी शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एसडीएम ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन यात्री प्रतीक्षालय में किया जाना पाया। गौरतलब है कि इस राशन दुकान से ग्राम कल्लीपुरा, खुटाया, खच्चरटोड़ी एवं हीरापुर के राशनकार्डधारी अपना खाद्यान्न प्राप्त करते हैं। उचित मूल्य की दुकान नहीं होने पर एसडीएम ने पटवारी महावीर दोहरे को ग्राम खाखरखेड़ी में शासकीय भूमि उपलब्ध करवाने तथा दुकान निर्माण के निर्देश दिए। यह कि उक्त दुकान का निर्माण ग्राम पंचायत कल्लीपुरा द्वारा करीब 10 लाख रुपए की लागत से जल्द शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए एसडीएम अभयसिंह खराड़ी ने उचित मूल्य की दुकान खाखरखेड़ी में निर्माण की अनुमति इसलिए दी है क्योंकि यह उपरोक्त सभी ग्रामों के मध्य में पड़ता है तथा आने-जाने में भी ग्रामीणों को सुगमता रहेगी। वहीं एसडीएम के निरीक्षण के दौरान सरपंच मंगली मुणिया, पूर्व सरपंच अमरसिंह हिहोर, राजेंद्र हिहोर, पाल मुणिया, गोपाल मुणिया,नरसिंह मुणिया, हिमचंद मुणिया, रमेश धन्ना मुणिया,बदली बामनिया,कालीबाई, प्रदीप पचाया व उचित मूल्य दुकान सेल्समैन खेमराज चौहान के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।