आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही; मकान से अवैध शराब का जखीरा बरामद; ₹6 लाख से ज्यादा की अवैध शराब बरामद …

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
आबकारी विभाग झाबुआ की टीम ने गश्त के दौरान ग्राम छोटी ढेकल में शैतान भूरिया के रिहायशी मकान पर दबिश दी। जहां से अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। आबकारी की अभी तक कि यह बड़ी कार्यवाही है। गौरतलब है कि कलेक्टर प्रबल सिपाहा के दिशा निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिलेभर में कार्यवाही कर रही है।
आपको बता दे कि लॉक डाउन के दौरान आबकारी विभाग को अवैध रूप से शराब विक्रय करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी, इसके बाद जगह-जगह आबकारी की टीमें छापामार कार्यवाही कर रही है।
जब्त अवैध शराब में विदेशी मदिरा बीयर, देशी मदिरा प्लेन फ़ॉर सेल जिला धार एवं व्हिस्की लंदन प्राइड है। जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 21 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ म. प्र आबकारी अधिनियम 1915 कि धारा 34(1)एवं 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी ओर आरक्षक कान्तु डामोर, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक का सराहनीय भूमिका रही।