कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच नर्मदा समग्र संस्था की नदी एम्बुलेंस प्रकल्प बनी डूब प्रभावितो के लिए देव दूत

- Advertisement -

 अजय मोदी @ वालपुर

नर्मदा समग्र नदी एम्बुलेंस जो कि सरदार सरोवर जल ग्रहण क्षेत्र के उन ग्रामो में प्राथिमक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है जहाँ जाने के लिए जल मार्ग ही एक रास्ता है।लॉक डाउन के समय भी नदी एम्बुलेंस के सेवा भावी स्टाफ ने अपनी सेवाएं जारी रखी। नदी एम्बुलेंस का संचालन हप्ते में 5 रोज होता है जिसके अंतर्गत जिला बड़वानी,धार एवं अलीराजपुर के ग्रामो में अपनी सेवाएं प्रदान करती आ रही है ।

लॉक डॉउन में जिला अलीराजपुर सोंडवा तहसील मैं डूब प्रभावित गांव जलसंधि ,काकड़शिला ,नानकापूरा, सकडजा, बडाअम्बा, दुबखेड़ा , शिरखेड़ी,के ग्राम (वनवासी ग्रामो) में भोजन सामग्री के अभाव का आंकलन कर संस्था द्वारा सद्गुरु सेवा संघ आनन्दपुर (विदिशा) के आर्थिक सहयोग से 200 परिवारों को भोजन किट जिसमे 1 किलो तेल,1 किलो नमक एवं 100-100 ग्राम मसाले के पैकेट एवं बच्चों बिस्किट वितरित किये।कुल अभियान के दौरान बड़वानी,धार,अलीराजपुर जिले के 500 परिवारों को भोजन किट प्रदान की ।

लॉक डॉउन में अपनी नदी एम्बुलेंस की सेवाओं की जानकारी देते हुए नर्मदा समग्र के समन्वयक मनोज जोशी ने बताया कि स्वम् ने 10 दिवस उस क्षेत्र में रहते हुए ।स्वास्थ सुविधाओ को सुचारू रूप से संचालित करते हुए वनवासियों बंधुओ को कोरोना वायरस द्वारा जन्मी बीमारी के बारे में वनवासी बोली में आडियो किल्प के माध्यम से अलाउंस करके सजगता लाने हेतु प्रयास किया ।नदी एम्बुलेंस के संचालन में जिला बड़वानी, धार एवं अलीराजपुर स्वास्थ विभाग का भी सहयोग प्राप्त हुआ।इस कठिन परिस्थितियों में नदी एम्बुलेंस स्टाफ में नदी एम्बुलेंस समन्वयक राजेश जी जादम,चिकित्सक डॉ कमलेश जी भावसार,चालक बलवंत जी सोलंकी एवं सहायक नास्ला सोलंकी का भी सहयोग भी प्रसंशनीय रहा, जिनके बिना कार्य असम्भव था।