अधिकारियों का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए किसे क्या जवाबदारी सौपी गईं

- Advertisement -

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः श्री बी.चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ ने पूर्व में जारी किये गये कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए झाबुआ जिले में कार्यरत भा. प्र. से. एवं राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।

जारी आदेशानुसार श्री अशोक कुमार जाधव डिप्टी कलेक्टर झाबुआ एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी झाबुआ को आवक-जावक शाखा, कम्प्युटर/टंकण शाखा, नोडल अधिकारी टेलीसमाधान, व.लि.-2, राहत शाखा,रीडर-1 व.लि.-1 शाखा,जनसुनवाई शाखा, समयावधि पत्र, वित्त-2 शाखा, नजारत शाखा, प्रभारी अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, स्टेशनरी शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व शाखा, शिकायत एवं समाधान, जनशिकायत शाखा, अधोसरंचना, अल्पबचत/ संस्थागतवित्त, खनिज शाखा, लोक सेवा प्रदान गारंटी, नोडल अधिकारी पी.सी.एण्ड.पी.एन.डी.टी, प्रभारी अधिकारी अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति का दायित्व सौपा है।

श्री राजेन्द्रसिह रघुवंशी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन, स्थापना शाखा का दायित्व सौपा गया है।