रोटरी क्लब द्वारा झाबुआ में निशुल्क राहत मेगा स्वास्थ्य एवं सर्जिकल शिविर का आयोजन वृद्ध स्तर पर दिनांक 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया गया जिस का मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा शुभारंभ किया गयाथा इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड केशव विद्यापीठ शिवाजी” पैक” एवं रानी लक्ष्मीबाई” फ्लाक ” के कब बुलबुल ने बैंड से अगवानी करते हुए स्वागत किया गया था।

Comments are closed.