जानिए जिला पंचायत सदस्य के लिए किन-किन ने दाखिल किए नामांकन

0

झाबुआ, एजेंसीः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में प्रारंभ हो गया है। आज 07 जनवरी तक 83 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र श्री धनराजू एस.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लिये। विगत 2 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 2 से निर्मला पति करमसिंह मेडा निवासी ग्राम कालापीपल ढेकल बडी झाबुआ, एवं कली पति मानसिंह मेडा ग्राम कालापीपल ढेकलबडी झाबुआ तथा वार्ड क्रमांक 4 से भुन्दरी पति सूरज पणदा निवासी निनामा फल्या भुराडाबरा माछलिया, श्रीमती अंसुमन पति रमेश भुरीया ग्राम सदावा पोस्ट साढ झाबुआ, एवं वार्ड क्रमांक 6 से कलावती भूरिया पिता नगरसिंह ग्राम व पोस्ट मोरडुडिया तहसील रानापुर जिला झाबुआ, ने नाम निर्देशन पत्र भरा। वार्ड क्रमांक 3 से मानसिग पिता दोलिया निवासी ग्राम रूपारेल, श्री जसवंत पिता दिलीपसिंह निवासी ग्राम माछलिया, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमति रमिला पति कैलाश निवासी ग्राम धामनीनाना तहसील रानापुर ने नाम निर्देशन पत्र भरा। विगत 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 11 से रालिया पिता टिटिया निवासी गुजरपाडा जनपद पंचायत मेघनगर ने एवं वार्ड क्रमांक 08 से श्री बद्दा पिता हुरतान ग्राम मानपुर जनपद व ब्लाक थांदला ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। विगत 5 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 से खुमानसिंह पिता गुला गुंडिया ग्राम पिटोल खुर्द तहसील झाबुआ, मनोज कुमार पिता हीरालाल गरवाल ग्राम संदला कल्याणपुरा तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 2 से कमली पति रालिया वाखला ग्राम पानकी तहसील झाबुआ, श्रीमती सनता पति तेरसिंह ग्राम परवट तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 3 से दिलीपसिंह पिता रामसिंह ग्राम पिथनपुर तहसील झाबुआ, श्री वालसिह मसानिया पिता सुमेरसिह ग्राम बलोला तहसील झाबुआ एवं वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमति शारदा पति अमरसिंह, वार्ड क्रमांक 5 से श्री भूरा पिता धरमेन्द्र ग्राम पिटोल तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती सुनिता राठौड पति राजेन्द्रसिह ग्राम बन तेहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती शांति पति राजेश डामोर ग्राम काकनवानी तहसील थांदला, वार्ड क्रमाक 9 से श्री नाथु पिता मन्ना ग्राम भैरूगढ तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती अनीता पारगी पति रमसु पारगी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 11 से कमलेश पिता भीमा ग्राम बेडावली तहसील मेघनगर एवं श्री रमसु पारगी पिता कसना पारगी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर ने नाम निर्देशन पत्र भरा। विगत 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 से श्री रामचन्द्र पिता हिमा निवासी ग्राम ढेबरबडी तहसील झाबुआ, श्री रामसिंह पिता मारसेल निवासी नवापाडा तहसील झाबुआ, श्री शंकर पिता बाबु निवासी ग्राम परवट तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमति नारगी पति बादू निवासी ग्राम भोईरा तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 3 से रूपसिंग पिता बापू निवासी ग्राम पिथनपुर विकासखण्ड रामा, श्री विरेन्द्र पिता बालू निवासी ग्राम बोचका तहसील झाबुआ, श्री मानसिग पिता दौलिया निवासी रूपारेल तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती सवली पति करणसिंह निवासी माण्डलीनाथू तहसील रानापुर, श्रीमती शांता पति कान्तिलाल निवासी बगई बडी तहसील रानापुर, श्रीमती कमला पति जहरसिंग निवासी ग्राम थुवादरा तहसील रानापुर, श्रीमती राईली पति शम्बु निवासी दौतड तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती सुनीता पति लालूसिंह निवासी ग्राम ढाकनी तलाई तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती तौला पति घीरा निवासी गणेशपुरा तहसील थांदला, श्रीमती बसंती पति राकेश निवासी गोरियाखांदन तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 8 से श्री मुण्डिया पिता सडिया निवासी नाहरपुरा तहसील थांदला, श्री राकेश पिता भावचन्द्र निवासी ग्राम नवापाडा तहसील थांदला, श्री पारसिंग पिता वेस्ता निवासी सेमलपाडा तहसील थांदला, श्री अमरसिंग पिता बहादुरसिंह ग्राम बेडावा तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 9 से श्री संजय पिता रामसिंग निवासी ग्राम मकोडिया तहसील थांदला, श्री बहादुर पिता फुलजी निवासी चेनपुरा तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती देवली पति श्यामा निवासी काजलीडुंगरी तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 11 से श्री जवला पिता जैसिग निवासी नरसिह पुरा तहसील मेघनगर, बाबु पिता मंगलिया निवासी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर, श्री चिरंजीव पिता जेरेमियस निवासी नौगांवा तहसील मेघनगर ने अपना नाम निर्देश पत्र भरा।

7 जनवरी को 33 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे

आज 07 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 से नारायण पिता थावरिया निवासी ग्राम बावडी बडी तहसील झाबुआ, श्री विलयम पिता वेस्ता निवासी ग्राम मानपुरा तहसील झाबुआ, श्री प्रेमसिंग पिता वरसिह निवासी ग्राम बरोड तहसील झाबुआ, श्रीमती रतनी पति भुरली निवासी ग्राम करडावद तहसील झाबुआ, श्रीमती गंगा पति रतनसिंग निवासी ग्राम भोयरा तहसील झाबुआ, श्री मोतिया पिता नेवा निवासी ग्राम पिटोल बडी तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 3 से जामसिंग पिता हिरा निवासी ग्राम खरडू बडी तहसील झाबुआ, जुवानसिंग पिता सेकडिया निवासी ग्राम दौलतपुरा तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती कलावती पति गुलाबसिंग निवासी ग्राम खजूरखो तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती शांता पति कांतिलाल निवासी वगई बडी तहसील रानापुर, श्रीमती झुमकु पति हुमा निवासी ग्राम नागनखेडी तहसील रानापुर, श्रीमती वागु पति राजू निवासी ग्राम गलती तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती रमतु पति बाहदर निवासी ग्राम चुई तहसील रानापुर, श्रीमती माना पति पागला निवासी ग्राम ढाकनी तलाई तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती सविता पति नाथु निवासी ग्राम आमली तहसील थांदला, श्रीमती बाबुडी पति मन्नु निवासी ग्राम मोरझरी तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 8 से श्री रतनसिंग पिता मकनाराम निवासी ग्राम खजूरी तहसील थांदला, श्री हरचन्द पिता हुरजी निवासी ग्राम मांदलदा तहसील थांदला, श्री राजेश पिता भुण्डिया निवासी ग्राम नाहरपुरा तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 9 से श्री मगलसिंह पिता पिदिया निवासी ग्राम मालखडवी तहसील मेघनगर, श्री तोलिया पिता पूजां निवासी ग्राम खालखण्डवी तहसील मेघनगर, श्री संजय कटारा पिता पूजां निवासी ग्राम खालखण्डवी तहसील मेघनगर, श्री बहादुर पिता फुलजी निवासी ग्राम चेनपुरा तहसील मेघनगर, सुश्री दीपमाला पिता बदीया निवासी ग्राम चेनपुरा तहसील मेघनगर, श्री प्रेमसिंग पिता बहादुर निवासी ग्राम शिवगढ तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती कबु पति रमेश निवासी ग्राम तोरणिया तहसील मेघनगर, श्रीमती सबुरी पति भमरसिग निवासी बावडीपाल तहसील मेघनगर, श्रीमती रमिला पति कालूसिंग निवासी ग्राम बावडीपाल तहसील मेघनगर, श्रीमती अन्नु पति कालू निवासी ग्राम वडलीपाडा तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 11 से श्री कालुसिंग पिता बापु निवासी खालखण्डवी तहसील मेघनगर, श्री कुवरसिंग पिता जवला निवासी नरसिंगपुरा तहसील मेघनगर, ने नाम निर्देशन पत्र भरा।

8 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा की जायेगी

नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 8 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी एवं नाम वापसी 10 जनवरी को 3 बजे तक की जा सकती है। नाम वापसी के ठीक बाद 10 जनवरी को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.