EXCLUSIVE: इन तस्वीरों ने मचा दिया है झाबुआ जिले की राजनीति में बवाल, तलाशें जा रहे है मायने

- Advertisement -

Jhabua Elecition 01 Jhabua Elecition 02 Jhabua Elecition 03

झाबुआ आजतक डेस्क ॥ झाबुआ जिला पंचायत चुनाव मे अब रोचक मोड आता दिखाई दे रहा है अब तक जिला पंचायत के कुल 14 वार्डों मे से 8 के परिणाम आ चुके है अब झाबुआ-रामा-राणापुर जनपद के अधीन आने वाली 6 जिला पंचायतों वार्डों के चुनाव आगामी 22 फरवरी को होना है…

अभी तक यह समीकरण:

जिला पंचायत मे बहुमत के लिऐ 18 मे से 8 सीटो का बहुमत चाहिए । अभी तक जो 8 सीटो के परिणाम आये है उसमे 4 कांग्रेस के ओर 2 भाजपा के सदस्य जीतकर आये है जो दो निद॔लीय जीते है उन्हें भाजपा अपना मान रही है लेकिन हकीकत मे राजेश वसुनिया भाजपाई ओर कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीते है वही कमलेश मचार भी भाजपा ओर कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर जीते है ऐसे मे राजेश ओर कमलेश की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है अगर 22 को भाजपा ओर कांग्रेस मे करीबी मुकाबला हो जाता है तो..॥

तस्वीर से कयास:

रविवार को जिला पंचायत के वाड॔ नंबर 10 से जीते “कमलेश मचार” यु तो निद॔लीय की हैसीयत से जीते है लेकिन उनके पोस्टर मे एक तरफ “ब्रजेनद्र शर्मा तो दुसरी तरफ पूव॔ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन” की फोटो लगी रही ओर जिस अंतर से कमलेश मचार जीते है उससे लगता है कि शर्मा ओर जैन का समथ॔न जरुर कमलेश मचार को हर तरह का मिला होगा । ऐसै मे एक आज जीतने के बाद आई तस्वीरो ने इसलिऐ चोका दिया कि कमलेश मचार के विजय ओर आशीर्वाद जुलूस मे ब्रजेनद्र शर्मा ओर सुरेशचंद्र जैन के साथ साथ कांतिलाल भूरिया के खिलाफ खुलकर मैदान मे आ चुके पूव॔ कांग्रेस विधायक “जेवियर मैडा”भी दिखाई दिऐ । इसके राजनीतिक हलको मे कई मतलब निकाले जा रहे है ।