मुख्यमंत्री ने प्रचार के अंतिम दिन भी किए तूफानी दौरे, कहा- मोदी जी के सपनों का प्रदेश बनाने भाजपा के सभी 230 प्रत्याशियों को जिताएं

- Advertisement -

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हर दिन प्रदेश भर में घूमकर अलग-अलग विधानसभाओं में चुनाव प्रचार किया। श्री चौहान ने आदर्श आचार संहिता से लेकर अब तक लगभग 165 से भी ज्यादा विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित किया है। इन तूफानी दौरों के अंतिम दिन बुधवार को भी शिवराज, भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में सोहागपुर, पिपरिया, घोड़ाडोंगरी, खातेगांव, आष्टा, इछावर, भोजपुर, कुरवाई, भोपाल उत्तर, नरेला और हुजुर समेत 12 विधानसभाओं में जनता-जनार्दन के बीच पहुंचे और संवाद किया। और अंत में सीएम शिवराज ने भोपाल के कोलार से प्रदेशवासियों के नाम संदेश देते हुए संबोधित किया एवं सभी भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर भाजपा सरकार बनाने का संकल्प दिलाया।

कांग्रेस भ्रम फैलाने वाली पार्टी, झांसे में मत आना
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, दोनों बाई – बहन रोज झूठ बोलते हैं। इन्होंने कहा था किसानों का कर्जमाफ कर देंगे लेकिन कर्जमाफी तो दूर उल्टा किसानों को डिफाल्टर बना दिया । इन्होंने कहा था कि, बेरोजगारों को भत्ता देंगे लेकिन एक धेला नहीं दिया । इन्होंने कहा था कि, हम हम समर्थन मूल्य पर बोनस देंगे लेकिन नहीं दिया। एक भी वादा पूरा नहीं किया । प्रियंका गांधी कह रही थी कि, भगवान राम 13 साल के लिए वनवास गए थे। फिर कह रही थीं कि, पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी लगता है। अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कहा कि, मोदी जी ने भेल बेच दिया है। इतने बड़े झूठे कि, चुनाव आयोग ने इन्हें नोटिस दिया ये झूठ की दुकान है इनके चक्कर में मत आना। अगर कांग्रेस भूल से भी आ गई तो सब खत्म हो जाएगा । कांग्रेस डिवाइडेड है और भाजपा यूनाइटेड
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस डिवाइडेड है और भाजपा यूनाइटेड है। सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने वाली पार्टी है, आपस में ही कपड़े फाड़ने वाली पार्टी है। एक-दूसरे के खिलाफ ही लड़ाई लड़ते हैं, कांग्रेस में अलग-अलग गुट हैं लेकिन भाजपा यूनाइटेड है। भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन और मान-सम्मान सबसे ऊपर हैं, हम जनता की भलाई के लिए और जनकल्याण के लिए कार्य करते हैं कांग्रेस तुष्टीकरण करके केवल वोटों की राजनीति करती है।
इंडी गठबंधन के साथी ही कांग्रेस को घटिया बता रहे हैं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ये मनमोहन सिंह जी का जमाना नहीं है, आज पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हम मोबाईल एक्सपोर्ट कर रहे हैं। मैक इन इंडिया, मेड इन इंडिया का जलवा है।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ कर अपनी सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, इंडी गठबंधन नफरत फैला रहा है, आपस में लड़ रहे हैं, कलह मची हुई है और ये मैं नहीं, अखिलेश यादव कह रहे हैं कि, कांग्रेस घटिया पार्टी है। आपस में ही इनकी हालत ऐसी हो गई है कि रोज जूतम पैजार हो रही है। दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने पर श्री चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि, दिग्विजय सिंह के पास और कुछ नहीं, वो हारने के बहाने खोजते हैं कभी ईवीएम पर आरोप लगाते हैं कभी दूसरी पार्टी पर, दिग्विजय जानते हैं कि वो हार रहे हैं।
पट्टा देकर बनाएंगे जमीन का मालिक
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस कई झूठी अफवाह फैला रही है, कांग्रेस झूठी पार्टी है। कांग्रेस के लोग कह रहें है कि, आदिवासियों की जमीन छीन ली जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि, तुम्हारी जमीन की तरफ कोई उंगली भी उठाकर नहीं देख सकता है, जिन्हें पट्टा नहीं मिला है उनको भी पट्टा देकर मालिक बनाएंगे, भाजपा की सरकार सबसे पहले गरीबों के लिए है। कांग्रेस ने तो आज तक धेला नहीं दिया । कांग्रेस की सरकार आयी तो सवा साल में ही सभी योजनाएं बंद कर दी। बेटियों की शादी करके पैसे ही नहीं दियें, तीर्थ यात्रा बंद कर दी, संबल योजना बन्द कर दी, बच्चों की साईकिलें बंद कर दी, लैपटॉप देना बंद कर दिये, बहनों को मैं बेटा-बेटी के जन्म के पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार देता था वो भी बंद कर दिये। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस आ गई तो ये सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं पर ताला लगा देंगे । हर वर्ष 50 हजार सरकारी नौकरी, बुजुर्गों को 1500 पेंशन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार हर वर्ष मध्यप्रदेश में 50 हजार सरकारी नौकरी देने का कार्य करेगी। अभी लाड़ली बहनों को 1250 रूपए प्रतिमाह मिलते हैं। कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि हमें तो एक हजार ही वृद्धावस्था पेंशन मिलती है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही वृद्धावस्था पेंशन 1500 रूपए प्रतिमाह की जाएगी। प्रत्येक परिवार को एक रोजगार देने का कार्य भी भाजपा की सरकार द्वारा किया जाएगा। महिलाओं को स्थानीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। शिक्षकों में 50p रिजर्वेशन हमनें पहले से दिया है। उसके बाद लाड़ली बहना योजना बनाई, जिसमें अभी लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये जा रहे हैं इस राशि को बढाकर हम क्रमशः 3 हजार रूपए तक ले जायेंगे। पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया, शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। अब महिलाओं को ओवरऑल 35 प्रतिशत आरक्षण भाजपा सरकार देगी। हर नौकरी में अब 35 प्रतिशत भर्ती महिलाओं की होगी । मेरी बहन-बेटी के नाम से अगर संपत्ति खरीदी जाती है तो स्टांप शुल्क एक प्रतिशत लगेगा ।
लाड़ली लक्ष्मी को मिलेंगे 2 लाख
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अब लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ 5वीं पास करके 6वीं में जाएंगी तो उन्हें 2 हजार नहीं बल्कि 5 हजार रूपए दिया जाएगा। 8वीं पढ़ कर 9 वीं में जाएगी तो 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपए दिया जाएगा। 11वीं में 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपए दिया जाएगा। 12वीं में 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार कर दिया जाएगा। कॉलेज में अगर लाड़ली लक्ष्मी पढ़ेगी तो 20-20 दो किश्तों में 40 हजार रुपए देंगे । कुल 2 लाख रुपए देंगे। ये कांग्रेसी पूछतें हैं कि, लाड़ली लक्ष्मी से क्या हुआ, मैंने कहा ये तुम नहीं समझ सकते हो, जहां मध्यप्रदेश की धरती 1 हजार बेटों पर 912 बेटियाँ पैदा होती थी अब 956 बेटियाँ पैदा हो रही है बेटियाँ ज्यादा जन्म ले रही हैं और जब तक यह संख्या मैं बराबर नहीं कर देता मैं चेन से नहीं बैठूंगा ।
जिदंगी बदलने का अभियान है
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि, मैं आपकी जिंदगी बदलने के अभियान पर काम कर रहा हूं। बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई है, जिसके तहत पक्के मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा। किसानों के लिए भी भाजपा सरकार ने अनेकों फैसले किए हैं, किसानों को 12 हजार रूपए साल दिया जा रहा है। अब धान 3100 रूपए क्विंटल तो गेहूं 2700 रूपए क्विंटल खरीदा जाएगा। बच्चों को शिक्षा का अधिकार देकर रहेंगे। अब सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहें हैं जो प्राइवेट स्कूल से बेहतर हैं। हर 25 से 30 गांवों के बीच सीएम राइज़ स्कूल बनाया जाएगा, जहां लैब, लाईब्रेरी, स्मार्ट क्लास और बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। रोजगार के लिए प्रत्येक परिवार एक रोजगार हमारा संकल्प है। हर घर में एक रोजगार दिया जाएगा ताकि आसानी से जीवन यापन कर सकें।

रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपये में ही दिया जाएगा । लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को अब 1 लाख 20 हजार नहीं बल्कि पूरे 2 लाख मिलेंगे । भाईदूज पर लाड़ले भैया पर बहनों ने लुटाया प्रेम
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कई विधानसभाओं में पहुंचे और जनता-जनार्दन से संवाद किया। सीएम शिवराज हर दिन लगभग 10 से 12 सभाएं कर रहें हैं। इतनी व्यस्तताओं के बाद भी शिवराज अपनी लाड़ली बहनों को कभी नहीं भूलते हैं । आज भाईदूज के पावन पर्व पर सभाओं में जाने से पहले शिवराज ने लाड़ली बहनों के साथ भाईदूज मनाया। इस दौरान श्री चौहान ने सभी बहनों को भाईदूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मेरी बहनों की जिन्दगी में सुख-समृद्धि रहे, खुशियां रहे इसके लिए मैं सदैव काम करता रहूँगा । इस अवसर पर बहनों ने अपने लाड़ले भैया शिवराज को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी, मिठाई खिलाई और उनपर फूलों की वर्षा की। सीएम शिवराज ने भी अपनी बहनों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। भाई-बहन के अटूट प्रेम का ये नज़ारा देखते ही बन रहा
था।
भगवान बिरसा के चरणों में प्रणाम
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को भगवान बिरसा मुंडा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, बिरसा मुंडा धरती के आबा थे। उन्होंने अंग्रेजी शासन से मुक्त कराने के लिए आंदोलन छेड़ा था। वो ऐसे वीर योद्धा थे जिनसे पूरी अंग्रेजी सेना थर-थर कापती थी। आदिवासियों की सेवा में पूरा जीवन लगाया। भारत माता को स्वतंत्र करवाने में उन्होंने अपना बलिदान भी दिया। ऐसे धरती के आबा बिरसा भगवान के चरणों में प्रणाम करता हूँ। हम हर साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाते है। अब 3 दिसंबर के बाद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस भी मनाया जाएगा।
कमल का बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 12 चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए जनसमुदाय से सीएम ने अपील करते हुए कहा कि, 17 नवंबर को कमल की बटन दबाना है और भाजपा को जिताना है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर विकास कर रहा है, और डबल इंजन की सरकार में हमने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्यों की पात में लाकर खड़ा कर दिया है लेकिन और बेहतर विकास कर अपने प्रदेश को स्वर्णीम मध्यप्रदेश बनाना है, जिसके लिए मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बेहद जरूरी है। इसलिए प्रदेश में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाना है और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर फिर से भाजपा की सरकार बनाना है । अंतिम दिन इन विधानसभाओं में सीएम ने किया प्रचार
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों सोहागपुर में विजयपाल सिंह, पिपरिया में ठाकुरदास नागवंशी, घोड़ाडोंगरी में गंगाबाई उईके, खातेगांव में आशीष शर्मा, आष्टा में गोपाल सिंह, इछावर में करण सिंह वर्मा, भोजपुर में सुरेन्द्र पटवा, कुरवाई में हरिसिंह सप्रे, भोपाल उत्तर में आलोक शर्मा, नरेला में विश्वास सारंग और हुजुर में रामेश्वर शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित कर अंत में भोपाल के कोलार से प्रदेशवासियों को संबोधित किया ।
कर्मचारियों के हितों की पूरी रक्षा करूंगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने सभी सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा और कल्याण करने का कार्य किया है। भोपाल स्मार्ट सिटी में कर्मचारियों के लिए मकान बनकर तैयार हैं। जल्द ही कर्मचारियों को आवासों का आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं न्यू पेंशन स्कीम में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे कि सरकारी कर्मचारियों के हितों की पूरी रक्षा हों। सेवानिवृत्त होने के बाद उनके जीवन का ख्याल रखकर योजना में प्रावधान होंगे।
मोदी जी सपनों को पूरा करने भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का मध्यप्रदेश बनाने के लिए हुजूर से श्री रामेश्वर शर्मा और भोपाल दक्षिण पश्चिम से श्री भगवानदास सबनानी को भारी मतों से विजयी बनाएं। मोदी जी के सपनों को पूरा करने के लिए फिर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देकर प्रचंड मतों से विजयी बनाएं।