पार्षद आनंद चौहान ने की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से अभद्रता, गाली गलौच कर देख लेने की दी धमकियां, एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

मुकेश परमार, क्राइम रिपोर्टर
नगर के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद आनंद चौहान के खिलाफ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार तोमर ने मामला दर्ज करवाया है कि पार्षद आनंद चौहान ने उन्हें जान से मारने की धमकी एवं गालिया देकर शासकीय कार्य में बाधा एवं भय कारित किया है। जिस पर धारा 353, 294,506, 189 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह है मामला
दर्ज एफआईआर अनुसार पार्षद आनंद चौहान ने अपने वार्ड के कुछ लोगों को राशन देने को लेकर पर्ची विपणन सहाकारी संस्था की दुकान पर सेल्समैन जगदीश वर्मा के पास भेजा था। जगदीश वर्मा ने उक्त बात कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार तोमर से कही व बताया कि पार्षद इसी प्रकार दबाव बनाते है। सुरेश कुमार तोमर ने पर्ची देखकर कहा कि उक्त पर्ची वैद्य नही है वैद्य पर्ची वालों को ही राशन दिया जाएगा। इसी बात को लेकर पार्षद आनंद चौहान का शाम को सुरेश कुमार तोमर को फोन आया व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर भड़क गये व उन्हें गालिया देने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे । उक्त फोन कॉल की रिकॉर्डिंग थाने पर प्रस्तुत कर पार्षद आनंद चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।