7 मई से मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण प्रारंभ

- Advertisement -

झाबुआ। मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण 7 से 14 मई तक पूरे जिले में आयोजित किया जायेगा। अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुए 0-2 वर्ष के बच्चे 6467 व गर्भवती माताओं 1682 का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कुल 793 सत्र आयेाजित किए जाएंगे। इसमें 6 जिला स्तरीय आब्जर्वर व सहयोगी दलों के अधिकारियों द्वारा एवं 252 टीकाकर्मी व 45 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया जाएगा। प्रतिदिन जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर सायंकालीन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।