बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश : 6 चोरी की बाइक से साथ 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ
एसपी विनीत जैन ने बतााय कि वाहन चोरों को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 29 जनवरी को चौकी अंतरवेलिया क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी मेहुल उर्फ निलेश पिता केवलसिंह नलवाया उम्र 18 वर्ष, निवासी सारसवाट थाना राणापुर को एक संदिग्ध बाइक जो कि बिना नंबर स्प्लेंडर के साथ रोका। जब बाइक के कागजात के बारे मं पूछा तो उसने नहीं बताए व बाइक के इंजिन व चेचिस नंबर ट्रेस कर रेडियो मैसेज करने पर पता चला कि बाइक 26 जनवरी 2019 को राणापुर से चोरी हुई है। इसके बाद आरोपी राहुल से पुलिस ने गहन पूछताछ की तो आरोपी द्वार चोरी की बाइक ग्राम भगोली थाना टांडा जिला धार के सुरेश मोहनिया तथा एक नाबालिग अपचारी द्वारा चोरी कर आरोपी मेहुल को बचना तथा चोरी की बाइक खरीदने के बाद आरोपी मेहुल अन्य लोगों को बेच देता था, आरोपी मेहुल की निशानदेही पर 2 स्प्लेंडर बाइक, 1 हीरो एचएफ डिलक्स, होंडा शाइन, 1 स्प्लेंडर आई-स्मार्ट हीरो पेंशन जब्त की गई एवं आरोपी सुरेश पिता रमण पचाया उम्र 22 वर्ष निवासी बन राणापुर, लोकेश पिता मांगीलाल पंचाल उम्र 25 वर्ष निवासी खरडूबड़ी, धर्मेन्द्र पिता राजेश नानोलिया उम्र 20 वर्ष निवासी टांडी राणापुर, विशाल पिता सुजीत शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी राणापुर के साथ एक बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उक्त बाइक चोर गैंग को पकडऩे में उनि विजय वास्कले, सउनि राजेंद्र शर्मा, प्रआर जितेंद्र, आर बसु, आर नारजी, आर चंद्रभान, आर सुनील, आर रतन, प्रआर आदिल शेख, आर गमतु, आर. महेंद्र भिड़े, आर. चालक सवेसिंह बामनिया, का विशेष सहयोग रहा। इस पर एसपी विनीत जैन ने पुलिस टीम को बधाई देकर नकद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।