12, 500 रुपए का इनामी कुख्यात डकैत चेलसिंह उर्फ विजय उर्फ सेलसिंह उर्फ चेनसिंह उर्फ पाचिया पिता पारू मचार पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
एसपी ममहेश चंद जैन ने बताया कि 22 जनवरी को मुखबिर द्वारा सूचना पर थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध 643/14, धारा 394 भादवि एवं 644/14 धारा 394 भादवि, थाना कल्याणपुरा के अपराध 37/14 धारा 394/412 भादवि, थाना थांदला के अपराध 168/14 धारा 394 भादवि एवं थाना मेघनगर के अपराध 34/14, धारा 394/34 भादवि, 42/14 धारा 294, 323,506/34 भादवि एवं 85/14 धारा 327, 452, 323, 294/506 भादवि एवं 25(1-ए) आम्र्स एक्ट, में कुख्यात डकैत चेलसिंह पिता पारू मचार, निवासी फूलेडी, थाना मेघनगर का फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी चेलसिंह को उसके घर के पिछे कपास के खेत में बनी झोपड़ी से क्राइम ब्रांच व प्रभारी चौकी अंतरवेलिया एवं चौकी सारंगी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली झाबुआ के धारा 394 भादवि में गिरफतारी पर इस कार्यालय के आदेश 26 जुलाई 2016 एवं अपराध 644/14 धारा 394 भादवि में आदेश दिनांक 26 जुलाई द्वारा पांच-पांच हजार रुपए व थाना कल्याणपुरा के अपराध 37/14 धारा 394, 412 भादवि में आदेश 7 जून 2014 द्वारा 2 हजार एवं थाना मेघनगर के अपराध 34/14 धारा 394 भादवि में आदेश दिनांक 11 नवंबर 2014 द्वारा 500 रुपए के नगद इनाम की उदघोषणा की गयी थी। गौरतलब है कि आरोपी चेलसिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध 643/14 धारा 394 भादवि में फरियादी शुभाष पिता छतुसिंह राजपूत निवासी अहमदाबाद की स्विफ्ट कार क्रमांक जीजे- 01 केक्यू 8694 को रोकर पत्थरों से मारपीट कर उक्त कार के कांच फोडक़र कार में रखे नकदी एवं अन्य कागजात लूटकर भाग गये एवं थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध 644/14 धारा 394 भादवि में फरिण् विजय कुमार पिता बाबुलाल जैनए निवासी दाहोद की स्विफ्ट कार जीजे- 20, ए 8358 के सामने एक अन्य स्विफ्ट कार खड़ी कर फरियादी एवं उसके भाई को देशी कट्टा अड़ाकर डरा-धमकाकर मारपीट कर, फरियादी की भाभी कोकिला कि सोने चांदी की रकमेंए मोबाईल लूट कर भाग गये। जो घटना दिनांक से फरार था। आरोपी के विरूद्ध थाना मेघनगर, कोतवाली झाबुआ, थांदला एवं कल्याणपुरा पर 7 स्थाय/फरारी वांरट लंबित थे। इस तरह 12 हजार 500 रुपए का इनामी कुख्यात डकैत चेलसिंह की गिरफ्तारी पर एसपी महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को 12, 500 रुपए के नकद इनाम से पुरस्कृत किया है।