सड़क हादसे में युवक हुआ गम्भीर घायल; 45 मिनट बाद पहुंची एम्बुलेंस से ग्रामीण क्षुब्ध

- Advertisement -

रितेश गुप्ता @ ठण्डल

थांदला लिमडी मार्ग पर ग्राम रुण्डी पाड़ा के समीप मोटरसाइकिल चालक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे के समय उपस्थित ग्रामीण जनों ने 100 डायल व 108 पर घटना की सूचना दी।
परंतु हादसे के तकरीबन 45 मिनट बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची । मौके पर उपस्थित मोके पर जयस जिला उपाध्यक्ष बलवेंद्रसिंह वसुनिया , ब्लड डोनेड टीम के प्रशान्त उपाध्याय , संतोष डामोर, रोहित बारिया, दिवान, विनोद , पार सिंह मुनिया शांतिलाल डामोर, अनिल डामोर, दीवान डामोर,आदि ग्रामीण जनों ने हॉस्पिटल पहुचाया ।
साथ ही 45 मिनट लेट पहुंची 108 आने पर अपना गुस्सा जाहिर किया। दुर्घटना में घायल लालू भूरिया निवासी तलावली उम्र 45 वर्ष को प्राथमिक उपचार हेतु सिविल हॉस्पिटल थांदला मे पहुंचाया गया।थांदला लिमडी मार्ग पर ग्राम रुण्डी पाड़ा के समीप मोटरसाइकिल चालक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे के समय उपस्थित ग्रामीण जनों ने 100 डायल व 108 पर घटना की सूचना दी।

परंतु हादसे के तकरीबन 45 मिनट बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची । मौके पर उपस्थित मोके पर जयस जिला उपाध्यक्ष बलवेंद्रसिंह वसुनिया , ब्लड डोनेड टीम के प्रशान्त उपाध्याय , संतोष डामोर, रोहित बारिया, दिवान, विनोद , पार सिंह मुनिया शांतिलाल डामोर, अनिल डामोर, दीवान डामोर,आदि ग्रामीण जनों ने हॉस्पिटल पहुचाया । साथ ही 45 मिनट लेट पहुंची 108 आने पर अपना गुस्सा जाहिर किया। दुर्घटना में घायल लालू भूरिया निवासी तलावली उम्र 45 वर्ष को प्राथमिक उपचार हेतु सिविल हॉस्पिटल थांदला मे पहुंचाया गया व पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।