दाहोद स्वामी विवेकानन्द सर्कल पर गैस एजेंसी ट्रक ने रौंदा महिला का सिर हुई दर्दनाक मौत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद से राजेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

दाहोद शहर के स्टेशन रोड पर स्थित स्वामी विवेकानन्द सर्कल पर अपने पुत्र के साथ मोटर सायकल जा रहीं 60 वर्षीय मीनाबेन भरतभाई परमार निवासी कोलिवाड गौशाला की महिला जब विवेकानन्द सर्कल पर से जब गुजर रही थी तभी विनय गैस एजेन्सी लिमडी का ट्रक नम्बर Gj-01-uu 6582 की टक्कर लगने के कारण मोटर साईकल पर सवार मीनाबेन का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से मीनाबेन परमार की घटनास्थल पर ही दर्द्नाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ही ट्रक ड्राइवर ट्रक छोडकर भाग गया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर ट्रक ओर मोटर साईकल को थाने ले जाकर कार्यवाही शुरु कर दी।

सिग्नल पर लगी धूल बनी दुर्घटना का सबब
स्मार्ट सिटी में पूरे भारत में पसंद की गई इकलौती दाहोद नगर पालिका में यातायात के सुचारु संचालन हेतु 4 वर्ष पूर्व ट्रॉफिक सिग्नल लगाए गए थे जो कुछ समय तक ही चालू थे। तकरीबन 2 साल से बंद हालत में है और धूल से सने हैं। आज स्वामी विवेकानन्द सर्कल पर हुए हादसे को देखा जाए तो स्वामी विवेकानन्द सर्कल पर दोनों तरफ ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए है। अगर ये सिग्नल चालू होते तो सम्भवत: यह जानलेवा दुर्घटना नहीं होती। अभी भी देर नही हुई देर आये दुरुस्त आते यह युक्ति को अपनाते हुए प्रशासन जल्द से जल्द यह ट्रैफिक सिग्नल चालू करे तो संभवत: दुर्घटना होने की संभावना में कमी होगी और बेकाबू वाहन चलाने वालो पर भी लगाम लगेगी।