शिवगंगा को भारत सरकार ने राष्ट्रीय जल मिशन अवॉर्ड 2019 से किया सम्मानित

- Advertisement -


विपुल पंचाल, झाबुआ
भरत सरकार जल शक्ति मंत्रालय ने कल दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में शिवगंगा झाबुआ को नैशनल वॉटर मिशन अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया। यह पुरस्कार शिवगंगा को अतिशोषित क्षेत्रों समेत संवेदनशील क्षेत्रों में जल संरक्षण कार्य को केंद्रित करने के लिए दिया गया है। इस पुरस्कार के लिए देशभर से सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों की प्रविष्टियां आई थी जिसमें से शिवगंगा को चुना गया हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, रतनलाल कटारिया, केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री यूपी सिंह एवं मिशन निदेशक अशोक कुमार ने यह पुरस्कार शिवगंगा के महेश शर्मा व राजाराम कटारा प्रदान किया। गौरतलब है कि पुरस्कार हेतु शिवगंगा का चुनाव आरडीएनजीआर के पूर्व सचिव शशि शेखर की अध्यक्षता में प्रख्यात पैनिलिस्टों की जूरी द्वारा किया गया। शिवगंगा को पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपए व सर्टिफिकेट मिला है। गौरतलब है कि शिवगंगा पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आदिवासी समाज की बेहतरी के कार्य कर रही है।
)