झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में इस गांव के लोग नहीं देंगें वोट, मतदान बहिष्कार का किया एलान

- Advertisement -


– कीचड़ से सराबोर रास्ते में बाइक फंसने के बाद यूं उठाते राहगीर परेशानी
इस तरह महिलाओं को कीचड़ भरे रास्ते से निकलने में मुश्किलों का करना पड़ता है सामना।

मयंक गोयल, राणापुर

21 अक्टूबर को झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है, लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राणापुर से सटे छोटा मातासुला गांव के लोगों ने मतदान के बहिष्कार का एलान किया है। उनका आरोप है कि राणापुर से उनके गांव होते हुए जो सड़क कुंदनपुर मार्ग को जोड़ती है वह साढ़े सात किलोमीटर का मार्ग पूरी तरह बदहाल होकर कच्चा होने के साथ कीचड़ होकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा या कांग्रेस सभी सरकारे यहां पर रही और दोनों दलों के नेता यहां वोट मांगने आए, सड़क बनाने का आश्वासन दे जाते हैं उनसे वोट ले जाते हैं लेकिन फिर पलटकर नहीं आते हैं। गांव के सवेसिंह कहते हैं कि बदहाल सड़क के चलते प्रसूताएं भी परेशान होती हैं, क्योंकि 108 एम्बुलेंस नहीं आ सकती । वहीं स्कूली बच्चों को भी कीचड़ में होकर जाना पड़ता है। महिलाएं-बुजुर्ग भी बमुश्किल गुजर पाते हैं। बारिश में कभी बाइके फंस जाती है तो कभी ट्रैक्टर मार्ग में फंस जाते हैं। लगातार फरियाद लगाकर जब वह थक चुके हैं तो सभी ने मन बना लिया है कि अब वे जब तक रोड नहीं बनेगा या रोड का टेंडर नहीं होगा तब तक 21 अक्टूबर को मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। इसी गांव के सरदारसिंह कहते हैं कि गांव में दो मतदान केंद्र हैं जहां 1400 के आसपास मतदाता हैं, और सभी मन बना चुके हैं की इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं। सरदार का कहना है कि सरकार और नेताओं को उनकी फिक्र नहीं है तो फिर वह क्यों वोट देकर नेताओं को मजबूत बनाएंगे। आज ग्रामीणों ने कीचड़ भरे रास्ते पर बैनर और पोस्टर के जरिये रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर मतदाता बहिष्कार का एलान किया। इस संबंध में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा से संपर्क नहीं हो पाया है, उनका पक्ष इस खबर में संपर्क होने के बाद दिया जाएगा।
)