लबाना समाज का महाधार्मिक कार्यक्रम 12 से, 19 राज्यों से जुटेंगे समाजजन

- Advertisement -

 जीर्णोद्वार के बाद नवनिर्मित मंदिर इनसेट में स्वंय भू प्रकट भगवान सलारेश्वर महादेव
जीर्णोद्वार के बाद नवनिर्मित मंदिर इनसेट में स्वंय भू प्रकट भगवान सलारेश्वर महादेव
 111 कुंडीय महारूद्र यज्ञ के लिए तैयार यज्ञ स्थल ।
111 कुंडीय महारूद्र यज्ञ के लिए तैयार यज्ञ स्थल ।

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-
संपूर्ण भारत के 19 राज्यों मे निवासरत लबाना समाज के इष्टदेव सलारेश्रवर महादेव मंदिर पीठ राजस्थान में भगवान सलारेश्रवर मंदिर का जीर्णोद्धार समाजजन द्वारा भव्य मंदिर बनाया गया जिसके उपलक्ष्य में पीठ में 3 दिवसीय 12,13,14 अप्रैल को भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। 111 कुंडीय महारूद्र यज्ञ मंदिर के शिखर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, धार्मिक भजन संध्या, संगीतमयी सुन्दरकांड आदि धर्मिक आयोजन होंगे।
आराध्य है सलारेशवर महादेव-
राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र के लबाना समाज द्वारा इस भव्य मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया गया जिसमे संपूर्ण भारत में रहने वाले लबाना समाज के सहयोग से 1 करोड़ की लागत का मंदिर निर्माण हुआ। जिसके तहत राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एंव गुजरात के लबाना समाज द्वारा आयोजित किया जिसमे 19 राज्यों के लबाना समाज के अलावा सभी वर्गो के लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का बीडा सभी गांवों के लबाना समाज प्रमुख नायक लोगों के द्वारा समस्त लबाना समाज के लोगों को अमंत्रण दिया गया। समाज की परम्परा अनुसार इस समाज का 11 गोत्र लबाना समाज का आयोजक है इस कार्यक्रम के तहत सभी तैयारियां हो गई। इस कार्यक्रम को लेकर 11 गोत्र लबाना समाज के काफी उत्साह है।
11 गोत्र लबाना समाज का राजस्थान पीठ में-
इस कार्यक्रम के देश के जाने माने संतो का आगमन होगा एवं उन्ही के सानिध्य मे यह भव्य धार्मिक आयेाजन होगा जिसमे प्रमुख श्रीश्री 1008 नारायण दास महाराज, श्रीश्री 1008 अच्युतानन्द महाराज, श्रीश्री 1008 रामदास महाराज आदि इस कार्यक्रम मे अतिथी विशेष श्रीमान जीतमल खांट राज्य श्री राजस्थान सटक श्रीमान शंकर निनाम सांसद डुगरपूर, जसवंत भाबोर सांसद दाहोद गुजरात आदि लोग शामिल होंगे।
समाजजनों को भाव भरा निवेदन-
11 गोत्र लबाना समाज द्वारा सभी वर्ग धर्मो के लोगों से अपील करता है इस भव्य धार्मिक आयोजन में पधारकर स्वंय प्रगट भगवान सलारेश्वर महादेव के दर्शन लाभ लेवें इस आयोजन का हिस्सा बन कर धार्मिक लाभ लें।
यह होंगे आयोजन
महादेव मंदिर पर 12 को रात्रि में 8 बजे हिरेन चोकसी द्वारा संगीतमयी सुन्दरकांड का आयोजन होगा एवं 13 अप्रैल को भजन संध्या गुजरात की प्रसिद्ध भजन गायिका फरीदाबेन मीर की भजन संध्या होगी।
14 अप्रैल को होगा महाभंडारा – मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले मे निवासरत रंभापुर एवं अन्य क्षेत्र के समाजजन द्वारा महाभंडारे का आयोजन किया गया है जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था रंभापुर क्षेत्र के लबाना समाज द्वारा होगी।