सुहागिनों ने मां गौरी की पूजा कर अखंड सुहाग होने का मांगा वरदान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट- 6कृष्ण तृतीया पर मनाया जाने वाला गणगौर पर्व पूरे अंचल में मनाया गया, सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप से गणगौर पूजन किया। इसके अलावा हर घर में सुहागिनों ने मां गौरी की पूजा-अर्चना कर उनसे अखंड सुहाग का वरदान मांगा। रविवार शाम कोढङ्क्षल-ढमाकों के साथ महिलाओं द्वारा जुलूस निकाला गया। गणगौर पर्व वैसे तो अंखड सुहाग का पर्व है जो हिंदू संस्कृति से जुड़ा है, लेकिन इसका अधिक उत्साह राजस्थान में देखने को मिलता है, बामनिया अंचल में भी महिलाएं इस त्योहार को राजस्थानी लोक संस्कृति की तरह ही उत्साह के साथ मनाती है।