रोड पर चंदे के धंधे से वाहन चालक हो रहे परेशान

- Advertisement -

झाबुआ – अलीराजपुर Live के लिए मुकेश परमार की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

IMG-20160801-WA0189

आगामी गणेश उत्सव को लेकर झाबुआ – अलीराजपुर जिले की सडको पर ” चंदे का धंधा ” शुरु हो गया है आलम यह है कि कुछ माग॔ पर तो महज 100 -100 मीटर के अंतर पर ही चंदा वसूलने वाले समूह रस्सी से लेकर कांटो  के झुंड के साथ खडे रहते है मनमाना चंदा ना देने पर या इनकार करने पर यह लोग वाहन सवालो को बेइज्जत करने पर उतारु हो जाते है । अलीराजपुर जिले के आजादनगर से आंबुआ , आंबुआ से जोबट , राणापुर से कुक्षी माग॔ पर यह काम तेजी से हो रहा है आने वाले दिनो मे इसमे तेजी आयेगी । इस संबंध मे झाबुआ एसपी संजय तिवारी एंव अलीराजपुर एसपी ” कुमार सोरभ ने बताया कि सभी थाना प्रभारीयो को रोड पेट्रोलिंग कर वाहन मालिको से अवैध वसूली करने वालो के खिलाफ कारवाई के आदेश दिये है वाहन चालक रतनसिंह ने बताया कि वे बाइक से जा रहे थे उनके साथ बदतमीजी इसलिए की गयी क्योकि वे हर जगह 20 -20 रुपये नही दे सकते थे वही राजू ने बताया कि रोज इसी रोड पर चलना है देना पडता है वरना कांच फोड देंगे ओर रंजिश अलग रखेंगे । अधिकांश वाहन चालकों का कहना है कि उनको चंदा देने मे दिक्कत नही है लेकिन मांग ओर मांगने वाले ज्यादा है ।