रोटरी ने मनाया रक्तदान संकल्प दिवस

- Advertisement -

झाबुआ । रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा 1 जुलाई बुधवार को स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर पर रक्तदान संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। प्रातः 10 से 12 बजे तक करीब 90 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान करने का संकल्प लेते हुए रोटरी क्लब के संकल्प पत्र को भरकर रक्तदान करने की अनुमति प्रदान की। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने रक्तदान किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डा. आरबी कौशल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष समाज सेवी प्रदीप रुनवाल व नुरूद्दीन भाई पिटोल वाला थे। सिविल सर्जन डा. कौशल ने इस दोरान कहा कि रक्तदान महादान है, हर तीन माह में रक्त शरीर में फिर से बन जाता है इसलिए रक्तदान से कभी भी नही डरना चाहिए। किसी भी जरूरतमंद आदमी को यदि रक्त की आवश्यकता हो तो नागरिकों को चाहिए कि वे बेझिझक रक्तदान करें।

90 ने रक्तदान संकल्प पत्र भरे

इस दौरान 90 लोगों ने रक्तदान संकल्प पत्र भरे। रक्तदान, नेत्रदान एवं विभिन्न बीमारियों के निदान के शिविर रोटरी क्लब द्वारा आगामी समय में आयोजित किए जाएंगे जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर करीब 90 लोगों ने रक्तदान का संकल्प लिया है। कार्यक्रम के दौरान नवीन अध्यक्ष वीएच भाबर, सचिव संजय व्यास,रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, नीरजसिंह राठौर, मनीष व्यास, पार्षद अविनाश डोडियार, प्रमोद भंडारी, अन्तिम मालवीय, मगनलाल गादिया, जन अभियान परिषद के समन्वयक वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, बायोकेमिस्ट वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया समेत बड़ी संख्या में हास्पिटल स्टाफ उपस्थित था ।