रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने माल गाडिय़ों से अनाज चुराने वाली गैंग को धरदबोचा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
 रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे क्राइम ब्रांच ने मिलकर माल गाड़ियों से अनाज चुराने वाली गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है । मेघनगर RPF पुलिस थाना क्षेत्र के अमरगढ़ और पंच पिपलिया रेलवे स्टेशन के बीच कर्व तथा सुरंग के चलते रेल गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है ,इसी का फायदा चोर गैंग उठाती थी । उत्तर भारत से आने वाली अनाज से भरी चलती माल गाड़ियों के डिब्बों में चढ़ कर चोरी की ये अनोखी घटना कब से हो रही थी यह तो जांच का विषय है, किंतु RPF ने मुस्तैदी के साथ इन घटनाओं में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इन चोरों से अनाज खरीदने वाले दो अनाज व्यापारियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। RPF ने पकड़े गए सभी आरोपियों का 5 दिनों का रिमांड न्यायालय से मांगा था जो स्वीकार हो गया है ।पुलिस को इस मामले में अब बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका है लिहाजा आने वाले दिनों में इस अनाज गैंग से जुड़े अन्य चोर और व्यापारियों की गिरफ्तारी भी संभव है ।