मोदी सरकार के कैसलैस के दावे ओर झाबुआ मे उनके मंत्री कैश बांटते नजर आये ।

May

झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

देश भर मे कैशलैस की वकालत कर रही केंद्र की मोदी सरकार के एक काबीना मंत्री आज झाबुआ मे अपने विभाग के मंच से ” ईनाम ” के रुप मे दो दलों को ” 5/5 हजार रुपये कैश बांटते नजर आये । दरअसल भारत सरकार के सामाजिक न्याय ओर अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिव्यांगजनो को ट्रायसिकल ओर सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम था उस आयोजन के शुरुआत मे बालिकाओ ने मंत्रीजी सहित अतिथियों का स्वागत किया था ओर उसके पश्चात रंगपुरा स्थित दिव्यांग केंद्र के बच्चो ने आकर्षक प्रस्तुती दी थी जिससे मंत्रीजी खुश हो गये ओर काडर्लैस माइक लेकर खुद दोनों दलों को 5/5 कैश देने का एलान करते हुए कैश का लिफासा भी दे दिया । आयोजन के बाद जब मीडिया ने मंत्रीजी से सफाई मांगी कि कैसलैस अपनाने का आप देशवासियों को कहते है ओर आप खुद कैश बांट रहे है इस पर पहले तो मंत्रीजी ने सफाई देकर खुद की सही साबित करने का प्रयास किया कि लेनेदेन वाली बात नहीं है बल्कि यह तो ईनाम वाली बात थी मगर अंत मे कहा कि आगे से ध्यान रखा जायेगा ओर खाते मे ऐसे ईनाम दिये जायेंगे ।